अभिनेता अरमान कोहली गिरफ्तार, NCB ने की कार्रवाई
NCB arrested actor Armaan Kohli
ADVERTISEMENT
फिल्म अभिनेता अरमान कोहली (Armaan Kohli) को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को मुंबई स्थित उनके घर से ड्रग्स मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई. सूत्रों ने बताया कि ड्रग पेडलर अजय राजू से पूछताछ के बाद अरमान कोहली के बारे में पुख्ता जानकारी मिली थी. जिसके बाद एनसीबी ने इनके घर छापेमारी की जहां पर उन्हें कोकीन मिला फिर उनको हिरासत में ले लिया गया ।
बजा दें कि अरमान कोहली करीब 17 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं. वह बिग बॉस में भी जा चुके हैं. वहां पर भी अरमान को अपने गुस्सैल नेचर की वजह से घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
ये पहली बार नहीं है जब अरमान कोहली को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि साल 2018 में एक्साइज डिपार्टमेंट ने इन्हें गिरफ्तार किया था. दरअसल, उस समय इनके घर से काफी मात्रा में शराब पकड़ी गई थी.
ADVERTISEMENT
बॉलीवुड में ड्रग्स का बढ़ता नेटवर्क
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमय हालात में हुई मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स के नेटवर्क पर काफी खुलासे हो रहे हैं. अब तक फिल्म इंडस्ट्री के 10 से ज्यादा अभिनेता- अभिनेत्रियों से ड्रग्स मामले में पूछताछ की जा चुकी है. कई पर एक्शन भी लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों अभिनेता गौरव दीक्षित को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. इनके अलावा ड्रग पेडलर अजय राजू से भी पूछताछ हुई थी. इन लोगों से पूछताछ के बाद ही अरमान कोहली के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके आधार पर एनसीबी ने अरमान कोहली को अरेस्ट किया है।
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि अरमान कोहली को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a), 27(a), 28, 29, 30, & 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं अजय राजू सिंह को NDPS एक्ट की धारा 22b(a),27A, 28, 29, 30, & 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अबतक की जांच में यह सामने आया है कि इस मामले के तार विदेश से जुड़े हैं. जो कोकीन बरामद की गई है वो साउथ अमेरिकन ओरिजिन की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT