दुनिया की वो पोर्न स्टार जिसकी शूटिंग करते हुए चली गई थी जान, 15 बैग में मिले थे शव के टुकड़े

ADVERTISEMENT

दुनिया की वो पोर्न स्टार जिसकी शूटिंग करते हुए चली गई थी जान, 15 बैग में मिले थे शव के टुकड़े
social share
google news

Murder Mystery of Italy's Porn Star Carol Maltesi : इटली की एक खूबसूरत पोर्न स्टार. जो मरकर भी ऑनलाइन जिंदा थी. उसके शरीर के कई टुकड़े हो चुके थे. फिर भी बातें करती थी. दुनिया उसकी चर्चा करती थी. उसके जिस्म पर बने टैटू की वजह से. दुनिया की नजरों में वो शायद अब भी जिंदा होती. अगर एक उस पोर्न स्टार की एक पार्टी में जाना नहीं होता. आज क्राइम की कहानी (Crime Story in Hindi) उसी पोर्न स्टार की मर्डर मिस्ट्री की कहानी.

पोर्न स्टार सिर्फ चैट करती थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की

इटली की पोर्न स्टार. नाम कैरल माल्टेसी (Carol Maltesi). पोर्न की दुनिया में इस एक्ट्रेस को लोग चार्लोट एंजी (Charlotte Angie) के नाम से जानते हैं. उम्र करीब 26 साल. इसने इटली की हर तरह की एडल्ट और पोर्न फिल्मों में काम किया. इस एक्ट्रेस की अपनी फैन्स फॉलोविंग हैं. ये अभी अपने परिवार से अलग इटली के ब्रेसेल्स शहर में रहती थी. यहां पर प्राइवेट फैन क्लब के लिए पोर्न वीडियो बनाती थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये काफी वाइल्ड पोर्न वीडियो (Wild Porn Video) की शूटिंग करती थी. मार्च में ही कैरल माल्टेसी को एक पार्टी में शामिल होना था. ये पोल पार्टी और फैन क्लब के एक्ट्रेस के लिए थी.

ADVERTISEMENT

जिसमें कई एक्टर और एक्ट्रेस शामिल होने वाले थे. पार्टी का आयोजन कराने वालों ने कैरल से संपर्क कर रहे थे तो सिर्फ वॉट्सऐप चैट पर बात होती थी. लेकिन कॉल करने पर बात नहीं हो पा रही थी.

फोन भी कई बार बंद मिलता था. इसके बाद उसके परिवार से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी बताया कि काफी समय से उससे बात नहीं हो पाई है. इसके बाद 15-16 मार्च 2022 के आसपास पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने उसके बारे में पता लगाना शुरू किया था.

ADVERTISEMENT

15 बैग में मिले थे शव के टुकड़े, शरीर पर मिले थे 1 दर्जन टैटू

Itly Porn Star Carol Maltesi Murder : इसी बीच, 21 मार्च को ब्रेसल्स शहर की सुनसान पहाड़ियों के आसपास एक शख्स को 15 अलग-अलग ब्लैक पॉलिथीन बैग में एक लड़की के शव के टुकड़े मिलते हैं. जिस व्यक्ति को ये डेडबॉडी दिखी थी उसे पॉलिथीन से बस हाथ का एक हिस्सा और नेल पॉलिश दिखी थी. जिसके बाद वो पुलिस को सूचना देता है.

ADVERTISEMENT

पुलिस ने जब उस लड़की के शव को कब्जे में लिया तो देखा कि शव के कई टुकड़े हैं. चेहरा पूरी तरह से कुचला हुआ था. जिसे देखकर उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. हाथ-पैर कमर और जांघों पर कुल मिलाकर 12 टैटू मिले थे. इसी आधार पर पुलिस ने मीडिया को जानकारी दी और उसकी शिनाख्त करने की कोशिश में जुट गई. पर कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी.

एक जर्नलिस्ट ने खुद ही जांच कर पुलिस को दिए अहम सुराग

एक जर्नलिस्ट ने उन टैटू को देखकर ये जान लिया कि ये लड़की कैरल माल्टेसी हो सकती है. क्योंकि उसके पोर्न वीडियो शूट और फोटोज में उसने ऐसे टैटू के बारे में जानकारी थी. अब वही जर्नलिस्ट पुलिस से बात कर सभी टैटू और जांघों पर लिखे कुछ शब्दों को देखता है.

इसके बाद उन टैटू से शक होता है कि ये कैरल माल्टेसी ही हो सकती है. इस तरह वो खुद ही उसकी इन्वेस्टिगेशन शुरू कर देता है. किसी तरह उसके मोबाइल नंबर का पता लगाता है. फिर उस पर कॉल करता है लेकिन बात नहीं हो पाती है. इसके बाद वॉट्सऐप मैसेज करता है. तब उसका जवाब मिलता है. Murder Mystery of Italy's Wild Porn Star Carol

पत्रकार ये पूछता है कि आप कैसे हैं. तो जवाब मिलता हैं कि मैं बिल्कुल अच्छी हूं. इस जवाब से वो पत्रकार थोड़ा चौंक जाता है. ये कैसे हो सकता है. इसके बाद उसके परिवार से संपर्क करता है तो पता चलता है कि कैरल के नाम से उसके घर का रेंट और अन्य जरूरी पेमेंट ऑनलाइन की जा रही है. लेकिन वो लापता है. कुछ पता नहीं चल पा रहा है. इसके बाद वही पत्रकार ये सारी जानकारी इटली पुलिस को देता है.

इसके बाद पुलिस उस फोन को चलाने वाले को ट्रेस करती है. पुलिस जब उसके पास पहुंचती तो वहां 43 साल का एक व्यक्ति मिलता है. उसका नाम था डेविड फोंटाना. वो पहले बैंकर रह चुका था. घर की तलाशी लेने पर वहां से वही पॉलिथीन बैग मिलता है जिसमें लड़की का शव मिला था.

इसके अलावा एक बड़ा डिप फ्रीजर भी मिलता है. जिसकी जांच करने पर पता चलता है कि इसमें शव को काफी समय तक छुपाया गया था. इसके बाद पुलिस जब डेविड फोंटाना से पूछताछ करती है तब वो चौंकाने वाला खुलासा करता था.

हद से ज्यादा वाइल्ड शूटिंग करते हुए मॉडल की हुई थी मौत

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जनवरी 2022 में कैरल के साथ वो हद से ज्यादा वाइल्ड पोर्न की शूटिंग कर रहे थे. ये घटना है 12 जनवरी की. उस दिन फोंटाना ने दो सेक्स वीडियो शूट कर रहा था. जो बेहद ही ज्यादा हिंसक यानी वाइल्ड था. इसमें एक वीडियो तो किसी तरह शूट हो गया. लेकिन दूसरे पोर्न वीडियो की शूटिंग के लिए एक बेडरूम में ले गया.

वहां पर लैप डांस पोल लगा हुआ था. आरोपी ने बताया कि वहां कैरल को पोल से बांधकर पोर्न की शूटिंग करनी थी. कैमरा भी ऑन हो चुका था. इसके बाद उसकी कलाई को टैप से बांधकर पोल पर लटका दिया और फिर उसके सिर को काले प्लास्टिक बैग से ढक दिया. फिर उसके सिर पर हथौड़े से मारकर सेक्स करने लगा था. उसने बताया कि काफी ज्यादा वाइल्ड तरीके से इसे अंजाम देने में ही कैरल माल्टेसी की मौत हो गई.

Charlotte Angie Murder Mystery : इसके बाद ही आरोपी ने इस घटना पर पर्दा डालने के लिए सबसे पहले उस पोर्न वीडियो को रिकॉर्डिंग से डिलीट कर दिया. इसके बाद उसे और बेरहमी से मारा. जिसमें हथौड़े से उसके सिर और चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया. ताकी वो पहचान में ना आए. इसके बाद उसने कैरल माल्टेसी के शरीर को कई टुकड़ों में काटा और प्लास्टिक बैग में रखकर फ्रीज में रख दिया था.

12 जनवरी को हुई इस घटना के बाद से पूरे करीब दो महीने तक फ्रीज में ही शव को रखे हुए था. इस बीच, कैरल के फ्लैट का रेंट भी उसी के फोन से ऑनलाइन पेमेंट कर देता था. दूसरे बिल भी जमा करता था जिससे किसी को शक ना हो.

ये सिलसिला दो महीने तक चलता रहा. इस बीच, वो चैट पर लोगों को जवाब भी देता था. जिससे शक नहीं हुआ. लेकिन जब मार्च में होने वाली पार्टी को लेकर सवाल होने लगे और पुलिस भी जांच करने लगी तभी उसने कैरल के शव को प्लास्टिक बैग में ले जाकर दूसरे इलाके के ब्रेसल्स शहर की पहाड़ियों के पास फेंक दिया था. जहां पर 21 मार्च को शव मिलने के बाद पत्रकार की इन्वेस्टिगेशन के बाद 30 मार्च को इस सनसनीखेज घटना का खुलासा हुआ.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜