Murder: इटावा में पिता ने की अपने इकलौते बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
इटावा जिले के ऊसराहार क्षेत्र में जमीन बेचने का दबाव बनाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित रूप से कुल्हाड़ी से प्रहार कर मंगलवार को हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Crime News: इटावा जिले के ऊसराहार क्षेत्र में जमीन बेचने का दबाव बनाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित रूप से कुल्हाड़ी से प्रहार कर मंगलवार को हत्या कर दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के ऊसराहार क्षेत्र स्थित कटैला गांव में मंगलवार को दर्शन सिंह नामक व्यक्ति ने अपने 30 वर्षीय पुत्र राहुल की घर में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राहुल शराब का आदी था और आए दिन नशे में धुत होकर मारपीट करता था। उनके मुताबिक, “इसके अलावा वह अपने पिता पर जमीन बेचने के लिए दबाव डालकर अक्सर झगड़ा भी करता था। इसी से तंग आकर दर्शन सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया।”
ADVERTISEMENT
सोमवार को भी मृतक परिजनों से मारपीट कर नशे के लिए 600 रुपये ले गया और शराब पीकर शाम को घर आया और शराब के लिए और रुपये मांगे. मना किया तो पोते व पोती की हत्या करने के लिए कुल्हाड़ी लिए बैठा रहा| पत्नी ने तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर दिया तो पूरी रात परिवार के लोगों से मारपीट करता रहा| उसने कमरे के अंदर बंद बच्चों को मारने की भी कोशिश की और कमरे की दीवार तोडऩे का प्रयास करता रहा, जिससे परेशान पिता ने आपा खोकर कुल्डाडी से बेटे के ऊपर हमला कर उसकी हत्या कर दी|
मौके पर पहुंचे संजय वर्मा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने बताया कि शराब के लिए पैसे मांगना और नहीं देने पर परिजनों के साथ मारपीट करने से पूरा परिवार परेशान था जिस पर पिता ने आज उसकी हत्या कर दी, पिता ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है, शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT