Mumbai News: कच्चे पुलाव को लेकर हुआ बवाल, बिरयानी के लिए चले लात घूंसे और चाकू
Mumbai Crime: तीन दोस्तों ने चिकन पुलाव मंगाया था, होटल के वेटर ने ऑर्डर के बाद चिकन पुलाव सर्व कर दिया, ऑर्डर देने वाले ग्राहकों को पुलाव कच्चा और आधा पका हुआ लगा।
ADVERTISEMENT
Mumbai Crime News: ये घटना मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में सामने आई। ये बेहद की चौंका देने वाला मामला एक होटल में पेश आया। दरअसल होटल में खाना खाने गए तीन दोस्तों ने चिकन पुलाव मंगाया था। होटल के वेटर ने ऑर्डर के बाद चिकन पुलाव सर्व कर दिया। ऑर्डर देने वाले ग्राहकों को पुलाव कच्चा और आधा पका हुआ लगा जिसकी शिकायत उन्होंने वहा मौजूद अब्दुल समद की।
बात चल ही रही थी कि देखते-देखते मामला इतना बढ़ गया कि उनमें आपस में बहस शुरू हो गई और फिर बहस मारपीट में बदल गई। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत है कहा है कि उन्हें सिर्फ हाथों से ही नहीं बल्कि रेस्टोरेंट वालों ने चाकू से उनके पीठ पर और कंधे पर भी वार किए हैं जिसके बाद वह जख्मी हो गए।
घटना के बाद शिकायतकर्ता अंबोली पुलिस स्टेशन पहुंचे उन्होंने और सारी घटना पुलिस को बताई और अब्दुल समद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने धारा 324 (खतरनाक हथियार से हमला या घायल करना),323 (अपनी इच्छा से किसी को चोट या नुकसान पहुंचाना),504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) तहत मामला दर्ज कर लिया व आगे की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT