Mumbai News: लड़की ने बनाया नया दोस्त तो Ex-बॉयफ्रेंड ने चाकू से उसी लड़के को गोद डाला
Mumbai News: मुंबई के ठाणे (Thane) में लड़की ने पुराना रिलेशन खत्म किया और किसी और से दोस्ती करली तो पुराने बॉयफ्रेंड ने युवक को चाकू से गोद कर हत्या (Murder News) करदी.
ADVERTISEMENT
Mumbai News: महाराष्ट्र के ठाणे (Thane) जिले में प्रेमिका के रिश्ता खत्म कर किसी और युवक से दोस्ती करने से नाराज व्यक्ति ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर 21 साल के शख्स की कथित तौर पर हत्या (Murder News) कर दी।पुलिस ने रविवार को बताया कि ये घटना शनिवार शाम को हुई, जब 19 साल की एक महिला और उसका मित्र कल्याण शहर में खडेगोलवाड़ी बाजार इलाके में गए थे। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने महिला की शिकायत के हवाले से बताया कि मुख्य आरोपी ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर युवक पर कई बार चाकू से हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Mumbai News: अधिकारी ने बताया कि शव को बाद में पोस्टमार्टम के लिए एक सरकारी अस्पताल भेजा गया। अधिकारी के मुताबिक, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा मंशा) के तहत मुख्य आरोपी और तीन अन्य लोगों के खिलाफ रविवार को एक मामला दर्ज किया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
ADVERTISEMENT