Mumbai Crime: रिटायर्ड डीसीपी ने मांगा लाखों का दहेज, लड़की ने लगाई फांसी
Mumbai Suicide News: मुंबई के साकीनाका पुलिस (Sakinaka Police) ने डीसीपी के बेटे आतिश को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि सोनाली नाम की महिला ने आतिश की वजह से आत्महताया की है.
ADVERTISEMENT
Mumbai Suicide News: मुंबई के साकीनाका पुलिस (Sakinaka Police) ने 26 साल की लड़की के आत्महत्या (Suicide Case) के मामले में रिटायर्ड डीसीपी (Retired DCP) के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ लड़की को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में आईपीसी के अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साकीनाका पुलिस ने इस पूरे मामले में आतिश कटकदोंड नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब परिवार के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है.
लड़के के परिवार ने मांगा 25 लाख दहेज
सोनाली सदाफुले ने बीते बुधवार के दिन अपने घर पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सोनाली ने अपने आत्महत्या से पहले एक सूइसाइड नोट भी लिखा है. सोनाली के परिवार वालों ने कई आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि उनकी बेटी सोनाली ने इसलिए आत्महत्या की क्योंकि आतिश के परिवार वालो ने उनसे दहेज की मां की थी. सोनाली और अतिश की शादी के बदले आतिश के घरवालों ने दहेज में 25 लाख रुपए मांगे थे.
आत्महत्या की ये थी वजह
सोनाली के परिवार वालो ने दहेज देने में असमर्थता जताई. इसके बाद अतिश के परिवार वालो ने उसकी शादी किसी दूसरी लड़की से कर दी. इस बात से परेशआन होकर सोनाली ने आत्महत्या कर ली. सोनाली ने अपने आत्महत्या से पहले एक सूइसाइड नोट भी लिखा था. जिसमे सोनाली ने सभी बातों का ज़िक्र किया है. सोनाली ने अपनी आत्महत्या के लिए आतिश कटकदोंड और उसके परिवारवालों को जिम्मेदार ठहराया है.
ADVERTISEMENT
मल्टीनेशनल कंपनी में थी HR
मृतक सोनाली एक मल्टीनेशनल कंपनी में HR के पद पर काम करती थी. और पिछले कई वर्षों से आतिश से प्यार करती थी. आतिश, सोनाली के साथ हमेशा मारपीट करता था. आतिश उस से पैसे ले लिया करता था. लेकिन सोनाली उसके प्यार में पागल थी और अपनी 1 लाख की सैलरी उसे ही दे दिया करती थी. आतिश के परिवार वाले भी उसे बहु बुलाते थे. एक बार आतिश के पिता ने सोनाली के पिता को शादी की बात करने बुलाया, जहां 25 लाख रुपये दहेज में मांग लिए. आतिश की शादी के बारे में जैसे ही सोनाली को पता चला वो रुकवाने भी गयी. लेकिन वहां पर लोगों ने उसे अंदर जाने से रोक दिया. फिर सोनाली अपने घर आ गई और फिर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आतिश पुलिस की गिरफ्त में है और परिवार के बाकी लोग फरार हैं
ADVERTISEMENT