Mumbai Crime: मुंबई के मॉल में कुत्ते से रेप, फूड डिलिवरी बॉय गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Mumbai Crime: मुंबई के मॉल में कुत्ते से रेप, फूड डिलिवरी बॉय गिरफ्तार
social share
google news

Mumbai Dog Rape: मुंबई के पवई मॉल (Mall) में आवारा कुत्ते (Stray Dog) के साथ रेप (Rape) करने वाले आरोप में 25 साल की फूड (Food) डिलिवरी (Delivery) करने वाले युवक को गिरफ्तार (Arrest) किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम आकाश है जिसने छह महीने के कुत्ते के साथ रेप किया है। डिलिवरी बॉय के इस कृत्य की सूचना एक राहगीर ने पहले एनजीओ को दी थी।

जानकारी मिलने के बाद एनजीओ की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी यह भी मिली है कि आरोपी ने कुत्ते के साथ कई बार रेप किया है। वारादात का वीडियो भी आरोपी के साथ ने बनाया है। वीडियो में दिख रहा था कि हीरालाल पन्नालाल मॉल की बाहरी बॉलकनी पर युवक कुत्ते के साथ दुष्कर्म कर रहा था। ये वीडियो मॉल की दूसरी मंजिल का बताया जा रहा है।

वीडियो सामने आने के बाद एनिमल एक्टिविस्ट मीनू सेठ ने पुलिस मे शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी 377 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।

ADVERTISEMENT

कुत्ते का पशु चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है बताया जा रहा है कि कुत्ते के गुप्तांग में सूजन है। गौरतलब है कि पिछले साल भी पवई में कुत्ते के साथ शोषण का मामला सामने आया था रेप के बाद कुत्ते के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया गया था।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜