बॉलीवुड को लगी किसकी नज़र? PORNOGRAPHY केस में अबतक 11 की गिरफ़्तारी, हीरोइन के कहने पर खुली अश्लीलता की पोल

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड को लगी किसकी नज़र? PORNOGRAPHY केस में अबतक 11 की गिरफ़्तारी, हीरोइन के कहने पर खुली अश्लील...
social share
google news

लगता है बॉलीवुड पर इन दिनों संकट के बादल मंडरा रहे हैं. कभी ड्रग्स के चक्कर में तो कभी पोर्न कंटेंट के चक्कर में ये बड़े सितारे पुलिस थाने के चक्कर लगा ज़रूर रहे हैं. सफ़ेद पाउडर और नीली फ़िल्मों के इस मायाजाल में ये सितारे ऐसा उलझे कि अब नौबत गिरफ़्तारी तक आ गई.

19 जुलाई को बॉलीवुड की एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी. उसके बाद आज की तारीख तक लगातार एक से बढ़कर एक चौकाने वाले खुलासे होते चले गए. आपको ये जानकर हैरानी होगी की पॉर्नोग्राफ़ी के इस गंदे खेल का राज कुंद्रा एंड कंपनी का प्लान बी भी तैयार था. मुंबई से लेकर विदेशों तक इस पॉर्न रैकेट केस में अबतक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. इन सभी 11 आरोपियों पर IPC की अलग अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इनपर धोखाधड़ी, महिला से अपमानजनक व्यवहार करना और अश्लील गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा है.

इंटरनेट पर अश्लीलता की थाली परोसने के इस पूरे मामले की पहली परत फरवरी 2021 में खुलनी शुरु हुई थी. फरवरी में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने मड बंग्लो पर छापा मारा और पॉर्न फिल्म रैकेट का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने वहां से 5 लोगों की गिरफ्तारी की. इनमें 42 साल की फिल्मों की डायरेक्टर प्रोड्यूसर भी शामिल थे. फिल्मों के दो, फोटोग्राफर और क्रिएटिव डायरेक्टर को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया

ADVERTISEMENT

नीले धंधे में छठी गिरफ्तारी भी फरवरी में ही हुई और वो थी 32 साल की मॉडल गहना वशिष्ठ उर्फ वंदना रविंद्र तिवारी की. गहना वशिष्ठ की निशानदेही पर ही 8 फरवरी को उमेश कामत को गिरफ्तार किया गया. वही उमेश कामत है जो इंग्लैंड की एक कंपनी कैनरिन के एमडी थे और राज कुंद्रा के पूर्व सहयोगी थे. पुलिस के मुताबिक गहना वशिष्ठ जो प्रोडक्शन हाउस चलाती उसी के ज़रिए उमेश कामत को अश्लील कंटेन्ट भेजती. बाद में उमेश कामत उन वीडियो को पॉर्न साइट पर विदेशी आईपी एड्रेस के जरिए अपलोड करता था.

पुलिस के मुताबिक गहना वशिष्ठ से पूछताछ के दौरान दीपांकर पारितोष उर्फ शान और तनवीर हाशमी उर्फ टॉन की भी गिरफ्तारी हुई. इनपर पॉर्न कंटेंट को अलग अलग मोबाइल एप मालिकों को बेचने का आरोप लगा है. पॉर्न कंटेंटे को लेकर जब पुलिस के पास इतनी सब डिटेल आ चुकी थी तब 19 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के ऑफिस पर छापा मारा और सबूतों के आधार पर पुलिस ने राज कुंद्रा और उसकी कंपनी के आईटी हेड रयान थोर्प को गिरफ्तार कर लिया.

ADVERTISEMENT

फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को यकीन है कि जांच में दूध का दूध और पानी का पानी होगा. इंतजार अब पुलिस के आगे के एक्शन और चार्जशीट दाखिल करने पर है. जिसमें इस मामले की और बारीक जानकारी सामने आएगी

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜