उद्धव ठाकरे गुट के नेता पूर्व पार्षद पर यौन शोषण का आरोप, सेक्स रिलेशन से हुई गर्भवती तो उसे दी I-Pill

ADVERTISEMENT

उद्धव ठाकरे गुट के नेता पूर्व पार्षद पर यौन शोषण का आरोप, सेक्स रिलेशन से हुई गर्भवती तो उसे दी I-P...
mumbai news
social share
google news

मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट

Mumbai News : उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट के पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर (Mangesh Satamkar) पर 29 साल की एक युवती ने सनसनीखेज आरोप लगाया है. युवती ने यौन शोषण को लेकर वडाला टीटी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. ऐसे में कुछ फोटो और ऑडियो क्लिप CRIME TAK के हाथ लगे हैं. पीड़ित लड़की मंगेश सातमकर की कार्यकर्ता है और वह पिछले कुछ सालों से मंगेश सातमकर का सोशल मीडिया और पीआर का काम देख रही थी. पीड़िता के अनुसार, मंगेश सातमरकर ने शिवसेना की शाखा में भी उसका यौन शोषण किया. पीड़िता ने बताया कि शाखा यानी ऑफिस के पीछे एक केबिन बनाया गया था और वही पर उसका बार-बार यौन शोषण सातमकर द्वारा किया गया. वहीं आरोपों के घेरे में आए मंगेश सातमरकर ने अपना बयान दिया है. उनका कहना है कि ये आरोप  पूरी तरह से झूठा है. वो उसका कानूनी तौर पर जवाब देंगे.

सांकेतिक फोटो : Crime Tak

2 महीने तक लड़की को पीरियड्स नहीं आए तब गर्भवती का पता चला

ADVERTISEMENT

Sexual Harassments : पीड़िता का आरोप है कि मंगेश सातमाकर ने उसे अपने आवास पर बुलाया और जब घर में परिवार के सदस्य नहीं थे तो घर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. इसी तरह पीड़िता ने कहा है कि उसे सातमकर द्वारा शादी का झांसा दिया गया. पिछले साल 3 दिसंबर को मंगेश सातमकर पीड़िता को लोनावला में अपने एक दोस्त के बंगले पर यह कहकर ले गया कि वह कुछ बात करना चाहता है. तब लोनावला में भी मंगेश सातमकर ने पीड़िता का यौन शोषण किया. आरोप है कि उसके साथ सेक्स रिलेशन बनाए गए. लगातार दो महीने तक पीरियड्स नहीं आने के बाद पीड़िता ने जांच कराई गई तो वह गर्भवती पाई गई. जब पीड़िता ने इस बारे में मंगेश सातमकर को बताया तो उन्होंने डॉक्टर की सलाह पर पीड़िता को घर पर ही आईपिल (Ipil) देकर गर्भपात कराने की सलाह दी.  सतमाकर ने पीड़िता को इन गर्भपात की गोलियों से दर्द होने के बाद हर दिन पेन किलर की गोलियां लेने की सलाह दी और पेन किलर की गोलियां उसके घर भेजते रहे. मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि रोजाना पेन किलर की गोली खाने से लिवर पर सूजन आ गया था.

इतना सब कुछ होने के बाद मंगेश सातमकर ने यहा वहां की बातें करके पीड़िता को नजरअंदाज करना शुरू कर दिया. उसके बाद पीड़िता ने न्याय  के लिए महिलाओ के सोशल फाउंडेशन से मदद मांगी, जिसके बाद फाउंडेशन की मदद से पीड़िता ने वडाला टीटी थाने में पूर्व पार्षद मंगेश सातमकर के खिलाफ दुष्कर्म और यौन शोषण के मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. 

ADVERTISEMENT

मंगेश सातमकर ने क्या दिया जवाब : मंगेश सातमकर ने अपनी सफाई में कहा कि उन पर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं और वह इसका कानूनी तरीके से जवाब देंगे. 

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜