कॉलेज छात्रा से कुली ने मुंबई लोकल ट्रेन में घुसकर की छेड़छाड़

ADVERTISEMENT

कॉलेज छात्रा से कुली ने मुंबई लोकल ट्रेन में घुसकर की छेड़छाड़
crime news
social share
google news

Mumbai News : मुंबई की लोकल ट्रेन में एक स्टूडेंट को सेक्सुअल असॉल्ट किया गया. यौन शोषण का आरोप 40 साल के कुली पर है. मुंबई रेलवे पुलिस ने आरोपी कुली को गिरफ्तार कर लिया है. ये घटना 14 जून बुधवार को एक चलती लोकल ट्रेन में हुई. उस समय कॉलेज की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के लिए एक कुली ट्रेन में आ गया था. घटना सीएसएमटी और मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशनों के बीच हुई. जब पीड़िता सुबह महिला डिब्बे में थी और आरोपी डिब्बे में घुस गया. आरोपी ने पीड़िता पर तब हमला किया जब उसने उसका विरोध करने पर उसे धक्का देने की कोशिश की. इस घटना के दौरान बुजुर्ग महिला ने आरोपी को चेतावनी दी कि वह पुलिस को बुला लेगी, लेकिन इससे आरोपी नहीं पीछे नहीं हटा. 

ट्रेन में हुई छेड़छाड़ की घटना से लड़की काफी डर गई थी. इसलिए वो हार्बर लाइन पर मस्जिद बंदर रेलवे स्टेशन पर उतर गई. और एक सामान्य डिब्बे में चढ़ गई. घटना के कारण पीड़िता काफी परेशान हो गई थी. जब एक पुरुष यात्री ने उससे पूछा तो उसने अपनी आपबीती बताई. इसके बाद उस पुरुष यात्री ने 1512 पर जीआरपी हेल्पलाइन को सूचित किया. उसके बाद जीआरपी की महिला कर्मचारी सानपाड़ा में ट्रेन में सवार हुईं और पुलिस पीड़ित परीक्षा केंद्र बेलापुर गई और पर्यवेक्षक को सूचित किया गया. शिकायत के आधार पर जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी जब मस्जिद बंदर थाने में दाखिल हुआ तो वह कैमरे में कैद हो गया. जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने विभिन्न स्टेशनों पर आरोपियों की तस्वीरों को प्रसारित किया और आखिरकार आठ घंटे के बाद आरपीएफ अधिकारियों द्वारा आरोपी को मस्जिद बंदर स्टेशन पर पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान 40 वर्षीय नवाज करीम के रूप में हुई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜