इस फिल्म के विवाद में एक्टर आदित्य पंचोली और निर्माता सैम फर्नांडिस में विवाद, दोनों ने कराई FIR
फिल्म एक्टर आदित्य पंचोली फिर विवादों में, अब इस मशहूर निर्माता को पंच मारने का आरोप, दोनों तरफ से FIR दर्ज Mumbai Film industry news Aditya Pancholi Sam Fernandes Legal Battle
ADVERTISEMENT
Mumbai News : बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली एक बार फिर से विवाद में आए हैं. इस बार इनके खिलाफ फिल्म निर्माता सैम फर्नांडिस ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, आदित्य पंचोली ने भी सैम के खिलाफ क्रॉस रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि कोविड महामारी से ठीक पहले इंडियन हैवीवेट बॉक्सर हवा सिंह पर बॉयोपिक फिल्म बननी थी. जिसके लिए आदित्य को लीड रोल में साइन किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद ही ये फिल्म प्रोजेक्ट कैंसल हो गया था. जिसके बाद ही दोनों में विवाद हो गया था.
बताया जा रहा है कि उसी को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई. सैम का दावा है कि एक होटल में आदित्य ने पहले बदतमीजी की और फिर उनसे गाली-गलौच करते हुए पंच मारा और बाद में पीछे से भी हमला किया. इस मामले को लेकर सैम ने जुहू थाने में शिकायत दर्ज कराई.
ADVERTISEMENT
Film producer Sam Fernandes has lodged a complaint at Mumbai's Juhu police station against actor Aditya Pancholi (in file photo) for allegedly abusing, threatening & assaulting him at a hotel. Pancholi has also lodged a cross-complaint: Police pic.twitter.com/95wuNYalS5
— ANI (@ANI) February 9, 2022
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट और अभद्र भाषा का प्रयोग करने के आरोप लगाए हैं। जुहू पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने शिकायत के हवाले से बताया कि फर्नांडिस और पंचोली की हाल में जुहू स्थित एक पांच सितारा होटल में मुलाकात हुई थी।
उन्होंने बताया कि आदित्य के बेटे सूरज पंचोली की फर्नांडिस की फिल्म में भूमिका पर चर्चा को लेकर दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि, फिल्म को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई और दोनों के बीच कथित तौर पर हाथापाई भी हुई।
ADVERTISEMENT
पुलिस अधिकारी ने बताया कि फर्नांडिस ने अपनी फिल्म में सूरज को रोल दिया था लेकिन कुछ वित्तीय कारणों से फिल्म अटक गई। उन्होंने बताया कि आदित्य पंचोली कथित तौर पर फिल्म पूरी करने का दबाव बना रहे थे। अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT