आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह किरण गोसावी कर सकता है लखनऊ में सरेंडर

ADVERTISEMENT

आर्यन खान ड्रग्स मामले में गवाह किरण गोसावी कर सकता है लखनऊ में सरेंडर
social share
google news

Aryan Khan Drugs Case Kiran Gosavi : आर्यन खान ड्रग्स मामले में सबसे अहम गवाह माने जाने वाला किरण गोसावी कभी भी यूपी के लखनऊ में सरेंडर कर सकता है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से किरण गोसावी रहस्यमय ढंग से लापता था. लेकिन 25 अक्टूबर को अचानक फोन पर मीडिया से बात की. उसके बाद से ये चर्चा है कि वह कभी भी सरेंडर कर सकता है.

बता दें कि किरण गोसावी वही शख्स है जिसकी सेल्फी आर्यन खान के साथ वायरल हुई थी. ये वायरल फोटो उस समय की है जब 2 अक्टूबर को कॉर्डेलिया क्रूज पर आर्यन समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.

इससे पहले, हाल में ही महाराष्ट्र पुलिस ने किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया था. ये मामला ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. इसमें गोसावी पर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा था. इसके अलावा किरण गोसावी पर एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मलिक ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. अब किरण के बॉडीगॉर्ड प्रभाकर ने रिश्वत मांगे जाने का सनसनीखेज खुलासा किया. जिसके बाद किरण गोसावी से आजतक संवाददाता ने फोन पर बात की.

ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी ने अब कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासाAryan Khan Case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का दावाआर्यन-अनन्या के बीच 2018-19 में हुई थी 'ड्रग्स' चैट्स, अनन्या से मंडे को भी होगी पूछताछ, आर्यन को अब इनसे हैं रिहाई की उम्मीद

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜