मुंबई ड्रग्स केस : आज या कल पेश हो सकते है आर्यन खान, दो आरोपियों के बयान दर्ज

ADVERTISEMENT

मुंबई ड्रग्स केस : आज या कल पेश हो सकते है आर्यन खान,दो आरोपियों के बयान दर्ज
social share
google news

ARYAN KHAN DRUGS CASE : कहां हैं आर्यन खान? मुंबई ड्रग्स केस में एसआईटी जांच पर नजर रख रहे तमाम लोगों के मन में कल दिनभर यही सवाल घूमता रहा। दरअसल, दिल्ली से केस की जांच करने पहुंची एनसीबी की एसआईटी ने पूछताछ के लिए आर्यन को शनिवार को समन भेजा था लेकिन आर्यन नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि आर्यन खान की तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से वो एनसीबी दफ्तर नहीं आ सके। माना जा रहा है कि आज या कल में वो एनसीबी के दफ्तर आएंगे और अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराएंगे। इस केस के अन्य दो आरोपी अरबाज मर्चेट और अजित कुमार से कल एनसीबी दफ्तर में लंबी पूछताछ हुई। प्रभाकर सैल के अलावा मनीष भानुशाली और सुनील पाटील से भी एसआईटी पूछताछ करेगी। बताया जाता है कि अपने वकील की मदद से सैम एनसीबी के संपर्क में है। एनसीबी पुणे जाकर कोर्ट की मंजूरी से किरन गोसावी से पूछताछ कर सकती है।

समीर वानखेड़े के लिए मुश्किल

उधर, इस केस में एक और जांच चल रही है। ये जांच समीर वानखेड़े पर लगे आरोपों से जुड़ी है। एनसीबी की विजिलेंस टीम इस केस में अब तक 12 लोगों के बयान दर्ज चुकी है। विजिलेंस टीम इस केस से जुड़े सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक फिरौती के आरोपों से जुड़े कोई सबूत विजिलेंस टीम को नहीं मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक आर्यन केस में विजिलेंस टीम को सिर्फ इतना पता चला है कि केस दर्ज करने में त्रुटियां हुई हैं।

जानें कौन हैं संजय सिंह? जो समीर वानखेड़े की जगह करेंगे आर्यन खान ड्रग्स मामले की पड़तालवो 28 दिन.. आर्यन खान के अरेस्ट से लेकर रिहाई तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी TIMELINE

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜