एनसीबी गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Mumbai drug Case NCB किरण गवाह गोसावी को धोखाधड़ी के मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया Read More Crime News On CrimeTak Website
ADVERTISEMENT
पुणे, नौ नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र की एक अदालत ने 2018 के एक धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किरण गोसावी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गोसावी स्वापक नियंत्रक ब्यूरो (एनसीबी) का गवाह है।
लोक अभियोजक वर्षा असलेकर ने कहा कि गोसावी को पुणे शहर के फराशखाना थाने में दर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
आरोपी के अनुसार गोसावी ने 2018 में मलेशिया में होटल उद्योग में नौकरी का वादा कर चिन्मय देशमुख नामक एक व्यक्ति के साथ 3.09 लाख रुपये की ठगी की थी। गोसावी के खिलाफ शहर के छावनी और वानवाडी थाने में भी धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज हैं।
ADVERTISEMENT
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक कदम ने कहा कि इस बीच छावनी थाना के अधिकारियों ने गोसावी को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध करते हुए अदालत के समक्ष एक आवेदन दिया है, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।
कदम ने कहा कि गोसावी को जेल से हिरासत में लेने के लिए वे बुधवार तक प्रक्रिया शुरू कर देंगे।
ADVERTISEMENT
अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ गोसावी की तस्वीरें और वीडियो 2 अक्टूबर को मुंबई तट पर क्रूज जहाज पर एनसीबी द्वारा छापेमारी के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे।।
ADVERTISEMENT
भाषा अविनाश दिलीप
दिलीप शाहिद
शाहिद
ADVERTISEMENT