ड्रग्स मामले में आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी ने अब कर दिया ये चौंकाने वाला खुलासा
आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में NCB Raid में शामिल हुए किरण गोसावी ने किये कई हम ख़ुलासे, किरण ने आर्यन के साथ एक सेल्फी भी शेयर की थी, Read more cruise drugs case news on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Mumbai Cruise Drugs Case : क्रूज ड्रग्स केस में NCB की ओर से गवाह बने किरण गोसावी (Kiran Gosavi) को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. ये किरण गोसावी वही शख्स है जिसने आर्यन खान के साथ गिरफ्तारी से पहले सेल्फी ली थी. वो फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. हाल में ही महाराष्ट्र पुलिस ने किरण गोसावी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया था.
ये मामला ठाणे के कलवा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था. इसमें गोसावी पर विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से तीन लाख रुपये की ठगी का आरोप लगा था. इसके अलावा किरण गोसावी पर एनसीपी के नेता और मंत्री नवाब मलिक ने भी गंभीर आरोप लगाए थे. अब किरण के बॉडीगॉर्ड प्रभाकर ने रिश्वत मांगे जाने का सनसनीखेज खुलासा किया. जिसके बाद किरण गोसावी से आजतक संवाददाता ने फोन पर बात की.
आइए जानते हैं आरोपों के घेरे में आए किरण गोसावी ने क्या कहा
ADVERTISEMENT
Mumbai Cruise Drugs Case Kiran Gosavi Exculsive Interview : किरण गोसावी ने कहा है कि... हां, मैं वही किरण गोसावी हूं जो उस दिन एनसीबी की रेड में शामिल था। 6 तारीख तक मैं मुंबई में हीं था। 3 तारीख से 6 तारीख के बीच मुझे इतने टेलीफोन आए मुझे फोन बंद करना पड़ा। मुझे धमकी भरे फोन आए और कहा मरवा देंगे। 6 तारीख तक मैं मुंबई में ही मौजूद था। मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को भी फोन कॉल की जानकारी दी। इसके बाद इतने फोन आए कि मुझे फोन बंद करना पड़ा।
मुझे 8 से 10 नंबर से फोन आने लगे जिनकी जानकारी मेरे पास है। मुझे सीधे धमकी दी जा रही थी। मैं समीर वानखेडे को निजी तौर पर नहीं जानता, बल्कि टीवी पर देखा था। जिस दिन मनीष भानुशाली को जानकारी आई थी उस दिन हम वहां गए थे। हमारी मुलाकात वहां वी.वी. सिंह सर से हुई थी। वानखेड़े सर से बाद में मुलाकात हुई थी।
ADVERTISEMENT
पहली बार किसी नारकोटिक्स कंट्रोल की रेड में हुआ शामिल
ADVERTISEMENT
Kiran Gosavi Drugs Case : किरण गोसावी ने कहा कि इसके पहले, मैं किसी भी नारकोटिक्स कंट्रोल की रेड (NCB Raid) में शामिल नहीं था। एक पंचनामे पर मैंने जहाज पर साइन किया था, जो कि मुनमुन धमेचा का था। एक पंचनामा मैंने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के दफ्तर में साइन किया था। मुनमुन धमेचा का पंचनामा उसी की हैंडराइटिंग में था। जिस कागज पर मैंने साइन किया था, उस पर 10 लोगों के नाम थे।
आर्यन खान से पहले बातचीत नहीं हुई थी। लेकिन आर्यन खान ने मुझे बोला कि मेरे घर पर कोई फोन नहीं उठाएगा। इसलिए मेरी मैनेजर से बात करवा दीजिए। आर्यन खान ने मुझे जो नंबर दिया पहले वो लगा नहीं। उसके बाद किसी सैम का फोन आया था और उसने कहा मुझे फोन नंबर दो मैं फोन करूंगा। मुझे एनसीबी की कोई जानकारी नहीं थी।
मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी। वहां बहुत लोग बैठे थे। जिसमें आर्यन खान भी बैठा था और उसने मुझे रिक्वेस्ट किया कि मेरे परिवार को फोन करें। आर्यन ने घरवालों का नंबर नहीं दिया था और उसने मैनेजर पूजा का नंबर दिया था। मेरी बात पूजा से नहीं हुई, क्योंकि उन्होंने फोन नहीं उठाया था।
प्रभाकर कौन है और उससे क्या रिलेशन है?
Cruise Drugs Aryan Khan news : इस सवाल के जवाब में किरण गोसावी (Kiran Gosavi) ने कहा कि प्रभाकर मेरे यहां काम करता था और मुझे पता नहीं कि वह आरोप क्यों लगा रहा है। 11 तारीख से प्रभाकर मेरे कॉन्टैक्ट में नहीं है। उसने इनडायरेक्टली मुझे कहा था कि मुझे पैसा दो वरना पंचनामा पर जो साइन किया है, उसके बारे में कुछ बोल दूंगा। मेरे ऊपर एक पुराना मामला दर्ज है। उसके बाद अचानक से उसमें सर्च वारंट निकाला गया। अचानक से लुकआउट नोटिस निकाल दिया गया। मीडिया ने भी इस केस को ठीक से नहीं देखा।
मैंने जिस आदमी को काम से भेजा था उसे कुछ मेडिकल इश्यू हो गया। जिसके बाद वह खुद वापस आ गया। मुझे ऐसे फोन आने लगे और कहा गया कि जेल में मुझे मार डालेंगे, तो मेरी जगह आप होते तो क्या करते? मुंबई से मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं।
अगर कोई जांच होगी तो मैं इसका हिस्सा बनूंगा और सामने आऊंगा। जब यह खबर सामने आई थी तब मैंने पुणे पुलिस को कांटेक्ट करने की कोशिश की थी। 6 तारीख के बाद से मैंने समीर वानखेड़े से कोई बातचीत नहीं की।
Aryan Khan Case: आर्यन को छोड़ने के लिए मांगे गए थे 25 करोड़, NCB के गवाह का दावाExclusive: Aryan Khan Drug Case मेें गवाह का बड़ा खुलासा! NCB ने सादे कागज पर करवाया था साइनADVERTISEMENT