Aryan Khan : ड्रग्स केस में 6 हजार पेज की चार्जशीट की 4 वो बड़ी बातें, जिससे क्लीनचिट मिली
Aryan Khan: ड्रग्स केस में 6000 पेज की चार्जशीट में क्लीनचिट की 4 वो बड़ी बातें mumbai cruise drugs Aryan Khan: 4 big things of 6 thousand page charge sheet in drugs case
ADVERTISEMENT
Mumbai Aryan Khan News : मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान कुल 28 दिनों तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहे थे. अब 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई. इसमें आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है. यानी उनका नाम ड्रग्स केस में कहीं है ही नहीं. तो फिर पुराने एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े की टीम ने किस आधार पर गिरफ्तारी की थी?
ये बड़ा सवाल है. और अगर अब आर्यन खान का नाम चार्जशीट में नहीं है तो इसके पीछे का क्या राज है. और क्या सच. ये सबकुछ अब जल्द ही सामने आ जाएगा. लेकिन अगर जब आर्यन खान के खिलाफ ना कोई सबूत थे और ना ही कोई वजह तो फिर कुल 28 दिन तक वो जेल में रहे. उसका क्या?
Aryan Khan News Update : बता दें कि 2 अक्टूबर की रात में मुंबई के कार्डेलिया क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने के मामले में आर्यन खान समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में आर्यन खान को 5 दिनों तक रिमांड में रखा गया था. जहां एनसीबी ने पूछताछ की थी. इसके बाद 7 अक्टूबर को निचली अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था.
ADVERTISEMENT
लेकिन उस दिन रात होने की वजह से जेल नहीं भेजा गया था. इसके बाद 8 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 11 बजे ही आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था. 8 अक्टूबर को ही आर्यन खान की मां गौरी खान का बर्थडे था.
लेकिन उसी दिन बेटे को जेल जाना पड़ा था. इसके बाद 28 अक्टूबर को उन्हें जमानत मिली लेकिन कुछ पेच फंसने की वजह से आर्यन खान 28 दिनों बाद 30 अक्टूबर की ठीक सुबह 11:01 बजे जेल से बाहर निकल सके थे.
ADVERTISEMENT
Aryan Khan NCB : अब नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दाखिल की है. इसमें बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिली है. इस केस में आर्यन सहित 19 लोग आरोपी थे. लेकिन चार्जशीट के अनुसार वो बड़ी बातें क्या सामने आईं. उन्हें जानते हैं.
ADVERTISEMENT
NCB की SIT को ऐसे कोई सबूत नहीं मिले जिससे लगे कि आर्यन खान (Aryan Khan) अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट में शामिल थे.
रिपोर्ट में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी नशे की हालत में मिले थे.
इस तरह अब 14 लोगों के खिलाफ ही NDPS एक्ट या ड्रग्स से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है.
6 हजार पेज की चार्जशीट के अनुसार, इस केस में 6 लोगों के खिलाफ सबूतों नहीं मिले. लिहाजा, सबूतों के अभाव में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं की जा रही.
अरबाज मर्चेंट और मुनमुन को बनाया गया आरोपी : आर्यन खान की गिरफ्तारी के दो और नाम काफी चर्चा में थे. वो नाम थे अरबाज मर्चेट और मॉडल मुनमुन धमिचा. पर NCB ने आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमिचा को आरोपी बनाया है.
यानी इन दोनों के खिलाफ पहले की तरह केस चलेगा. आर्यन के अलावा जिन 5 लोगों के खिलाफ सबूत नहीं मिले हैं. उनके नाम हैं एविन शाहू, गोपाल जी आनंदो, समीर साईघान, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघली.
ADVERTISEMENT