Mumbai Crime News: कोरियाई महिला ने बयां किया अपना दर्द!

ADVERTISEMENT

Mumbai Crime News: कोरियाई महिला ने बयां किया अपना दर्द!
social share
google news

Mumbai Korean Lady Molestation : मुंबई में एक कोरियाई महिला से छेड़छाड़ के मामले ने तूल पकड़ लिया है। महिला ने आपबीती बताई है।

कोरियाई महिला यूट्यूबर ने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा कि यह घटना मंगलवार रात 11.50 बजे की है। उसने कहा,'मैं मुंबई के खार स्थित अपने होटल जा रही थी कि तभी आरोपी ने मुझसे छेड़छाड़ की कोशिश की। एक शख्स ने ध्यान खींचने के लिए आई लव यू चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन मैंने नजरअंदाज किया। इसके बाद आरोपियों में से एक मेरे पास आया और मेरा हाथ पकड़ने लगा।

वह मुझे अपने टू व्हिकल के पास ले गया और पीछे बैठने को कहा। जब मैंने इससे इनकार कर दिया तो आरोपी ने मेरी गर्दन के पास अपना हाथ रख लिया और मुझे किस करने की कोशिश की। मैं इस घटना से पूरी तरह से चौंक गई थी। मैंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की कि इस मामले को रफा-दफा कर दूं इसलिए मैंने वहां से निकलने की कोशिश की लेकिन आरोपी ने मेरी कलाई पकड़ ली और मुझे अपनी मोटरसाइकिल की तरफ ले जाने लगा।

ADVERTISEMENT

Korean Lady Harrasment: डर की वजह से महिला तेज कदमों से वहां से निकलने लगी, लेकिन दोनों आरोपियों ने उसका पीछा किया और उसका मोबाइल नंबर मांगने लगे। वह आगे बताती हैं कि सौभाग्य से मेरी लाइव स्ट्रीमिंग देख रहा एक शख्स वहीं पास में ही था और वह मेरी मदद के लिए आगे आया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आफताब खेल रहा है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜