देखें वीडियो - Mukesh Khanna Controversy: 'कोई लड़की कहे सेक्स करना चाहती हूं, तो वो धंधा कर रही है'
Mukesh Khanna Controversy: मुकेश खन्ना के एक बयान पर बवाल मच गया है। सोशल मीडिया पर लोग कमेंट कर सॉरी शक्तिमान लिख रहे हैं। मुकेश खन्ना ने बताया कि उन्हें कैसी लड़कियों से बचकर रहना चाहिए।
ADVERTISEMENT

Mukesh Khanna Controversy: एक्टर मुकेश खन्ना के एक बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मुकेश खन्ना ने कहा, 'कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे कि मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं, वो लड़की लड़की नहीं है। वो धंधा कर रही है, क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी। अगर वो करती है तो वो सभ्य समाज की नहीं है। वो उसका धंधा है। आप उसमें भागीदार मत बनिए, इसलिए कहता हूं ऐसी लड़कियों से बचो।'
एक्टर की बातों को यूजर्स ने गलत ठहराया है। मुकेश खन्ना यूट्यूब पर Bheeshm International चैनल चलाते हैं। उनके 1.15M सब्सक्राइबर्स हैं।
मुकेश खन्ना ने कहा, 'मुझे भी व्हाट्एप पर ऐसे मैसेज आते हैं जिनमें लिखा होता है हाय मुझे आपसे बात करनी है। अगर ऐसी लड़कियां मौजूद हैं तो समझ जाएं कि हमारी सोसायटी कितना गिर रही है।'
ADVERTISEMENT