Ujjain Murder : 9वीं में पढ़ने वाली लड़की की नग्न हालत में घर में ही बोरे में बंद मिली लाश
Madhya Pradesh Ujjain rape murder : मध्य प्रदेश के उज्जैन में 9वीं की छात्रा की बोरे में बंद लाश मिली. लड़की (14 year girl) 14 साल की थी. नग्न शव मिलने से रेप (rape) के बाद मर्डर (Murder) की आशंका.
ADVERTISEMENT
उज्जैन से रवीश पाल सिंह और संदीप कुलश्रेष्ठ की रिपोर्ट
Madhya Pradesh Ujjain News : मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के भाट पचलाना गांव के समीप ग्राम खेड़ावदा में एक बच्ची की लाश (Murder) उसी के घर की दूसरी मंजिल पर बोरे में बंद मिली. बच्ची की गला घोटकर हत्या किए जाने के साक्ष्य पुलिस को मिले हैं. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि बच्ची का शव नग्न हालत में मिला था. ऐसे में रेप (Rape Murder) के बाद मर्डर की आशंका जताई जा रही है.
बच्ची की लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि पूरा घटनाक्रम क्या हुआ है. इधर बच्ची के माता-पिता और अन्य परिजन भी रतलाम से गांव पहुंच गए हैं. कक्षा 9वी में पढ़ने वाली बच्ची अपने नाना नानी के घर पर रहती थी.
Ujjain Crime News : उसकी दो और छोटी बहने भी हैं. बच्ची के नाना दुकान पर गए थे और नानी मंदिर गईं हुईं थीं. नानी वापस लौटी तो बच्ची नहीं दिखाई दी. उसे तलाशना शुरू किया और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने घर पर तलाशी ली तो बच्ची की लाश बोरे में बंद उसी घर में ऊपर के कमरे में मिली.
ADVERTISEMENT
एसएसपी सत्येन्द्र शुक्ला ने बताया कि ये घटना 2 जुलाई की है. मृत बच्ची 9वीं में पढ़ने वाली 14 साल की थी. उसकी लाश घर में मिली थी. सुबह करीब 10 बजे ही उसके परिजन जब घर से बाहर थे तभी वो लापता हो गई थी. पुलिस ने इसके बाद जांच शुरू की थी. रात को तलाश के दौरान 9 बजे ही घर में एक कमरे में उसकी डेड बॉडी मिली. इस तरह लापता होने के करीब 11 घंटे बाद उसकी लाश मिली थी. हमारी टीम उस पर काम कर रही है. फॉरेंसिक टीम मामले में सबूत जुटा रही है.
ADVERTISEMENT