इस RTO अफसर ने ऑटो ड्राइवर को दी 100 ग्राम गांजे वाली धमकी, फिर ऐसे वायरल हो गया वीडियो
MP News: आरटीओ का Video वायरल, ऑटो वाले से कहा- गाड़ी में गांजा रख दूंगा और भिजवा दूंगा जेल
ADVERTISEMENT
MP Crime News: जबलपुर आरटीओ (Jabalpur RTO) का प्रभार संभाल रहे एआरटीओ संतोष पाल जेल भेजने के तरीके बता रहे हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ऑटो ड्राइवर को खुलेआम धमकी दे रहे हैं. ऑटो ड्राइवर को बोल रहे हैं कि मेरी खोपड़िया खराब मत करो, अब दिखे तो पुलिस की तरह 100 ग्राम गांजा गाड़ी में रखवा कर जेल भेज दूंगा.
जबलपुर के RTO का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. अफसर ने ऑटो ड्राइवर को धमकाया, कहा- 100 ग्राम गांजा तुम्हारी गाड़ी में रखवा दूंगा और तुम्हें जेल भिजवा दूंगा'.#crimenews #Crimetak @priveshpandey pic.twitter.com/RWyMbfNYR4
— CrimeTak.in (@CrimeTakBrand) December 1, 2021
जबलपुर में लंबे समय से तैनात संतोष पाल का ये वीडियो 30 नवंबर की दोपहर का बताया जा रहा है। वीडियो में वह कार्यालय के सामने कुर्सी डालकर दरबार लगाए हुए दिख रहे हैं. आसपास परिसर में दलाली करने वाले और उनके कर्मचारी खड़े हैं. उसी समय ऑटो ड्राइवर की एंट्री होती है.
ऑटो ड्राइवर ने ही वीडियो बनाकर किया वायरल
ADVERTISEMENT
ऑटो ड्राइवर प्रभारी आरटीओ संतोष पाल के पास पहुंचता है और कुछ बोलता है, उसकी बात वीडियो में स्पष्ट नहीं हो पा रही है. तब आरटीओ उखड़ते हुए उससे बोलते हैं कि मेरी खोपड़ियां खराब मत करो। फिर यहां दिखे तो जैसे पुलिस दुकान से चाकू रखकर आर्म्स एक्ट का केस लगा देती है. वैसे ही मैं भी 100 ग्राम गांजा रखकर तुम्हें जेल भिजवा दूंगा. इसके बाद उसे डांट कर भगा देते हैं. इस पूरे प्रकरण का वीडियो ऑटो ड्राइवर ने सोशल मीडिया पर डाल दिया.
अक्सर विवादों से पड़ता है नाता
ADVERTISEMENT
प्रभारी आरटीओ संतोष पाल का विवादों से अक्सर नाता पड़ता है. बीजेपी के कद्दावर नेता हरेंद्रजीत सिंह से वह भिड़ चुके हैं. तब पाल ने पूर्व विधायक से हुई बातचीत की वायस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी थी. उस समय पूर्व विधायक की काफी फजीहत हुई थी और पार्टी स्तर पर उन्हें डांट भी पड़ी थी. मजबूरी में आरटीओ को हटाने के लिए दिया जा रहा धरना समाप्त करना पड़ा था। इसी तरह कई बार बस ऑपरेटरों से भी उनका विवाद हो चुका है. खुद को वो परिवहन मंत्री का खास बताते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT