MP News : धार्मिक मेले में अश्लील डांस कराया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुआ सस्पेंड

ADVERTISEMENT

MP News : धार्मिक मेले में अश्लील डांस कराया,  मुख्य नगर पालिका अधिकारी हुआ सस्पेंड
social share
google news

MP Crime News : मध्य प्रदेश में एक धार्मिक मेले में अश्लील डांस का वीडियो वायरल होने पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। मध्य प्रदेश शासन ने मंदसौर जिले के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर शामगढ़ कस्बे में मां महिषासुर मर्दिनी देवी मेले के दौरान रविवार यानी 8 मई की शाम एक डांस कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस डांस में अश्लील डांस भी किए गए।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें एक महिला अश्लील गाने के धुन पर मंच पर नृत्य करती नजर आ रही है और बैकग्राउंड में एक बैनर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग और मां महिषासुर मर्दिनी देवी की तस्वीर दिखाई दे रही है।

ADVERTISEMENT

वीडियो सामने आने के बाद डंग ने प्रदेश के शहरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पत्र लिखकर मंदसौर जिले की शामगढ़ नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर खान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की और कहा कि इस कार्यक्रम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके बाद मंदसौर के जिलाधिकारी को मामले की रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया।

अधिकारी ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर उज्जैन के संभागीय आयुक्त संदीप यादव ने सोमवार को खान को निलंबित करने का आदेश जारी किया। निलंबन आदेश में कहा गया है, ‘‘रविवार को रात्रि में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान मंच के पीछे पर्दे पर मां महिषासुर मर्दिनी देवी तथा जनप्रतिनिधियों की फोटो थी।

ADVERTISEMENT

उसी मंच पर अश्लील नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर खान ने कार्यक्रम की रूपरेखा जाने बिना ही उसे मुक्त रुप से संचालित होने दिया, जो अधिकारी की कर्तव्यों के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।’’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜