MP Crime: दो बार रसेल वाइपर से डसवाया फिर भी वो जिंदा रही, ज़हरीले सांप से कत्ल की अजीब साजिश!
Mandsaur Crime: सबसे जहरीले सांप से कत्ल की अजीब साजिश का चौंकाने वाला मामला, रसेल वाइपर वाले डेथ प्लान को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।
ADVERTISEMENT
Mandsaur Crime News: मध्य प्रदेश के मंदसौर में हत्या की कोशिश (Attempt to Murder) का बेहद चौंकाने (Shocking) वाला मामला सामने आया है। नफरत, धोखे और साजिश (Conspiracy) की ये कहानी इसी खौफनाक रसेल वाइपर के जहर में डूबी हुई है। वो साजिश जिसमें इस बेजुबान जानवर को कुछ लोगों ने कत्ल के हथियार के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश की और जिस शख्स का कत्ल करना था, उसे इस सांप से 24 घंटे के दौरान दो-दो बार कटवा दिया।
हैरानी की बात और तकदीर का खेल देखिए कि इतना होने के बावजूद सांप का शिकार बनी महिला जिंदा रही और आखिरकार कत्ल की कोशिश करनेवाले पति की पोल खुल गई। मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर का है। जहां मोजिम अजमेरी ने हलीमा से दूसरी शादी की थी। उसकी पहली पत्नी शानू बी कुछ साल पहले उसे छोड़ कर चली गई थी।
कुछ वक्त बाद में फिर से पहली पत्नी उसकी जिंदगी में आ गई और अब उसे दूसरी पत्नी बोझ लगने लगी। ऐसे में उसने साल 2015 में अपने एक सपेरे दोस्त से बात की और उसे किसी जहरीले सांप के साथ घर बुला लिया। सपेरा दोस्त अपने एक साथी के साथ रसेल वाइपर लेकर मोजिम के घर पहुंचा।
ADVERTISEMENT
इसके बाद उसी रात उसने हलीमा को रसेल वाइपर से कटवा दिया। उसे उम्मीद थी कि हलीमा सुबह होने तक मर जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ। सुबह जह हलीमा जाग गई, तो मोजिम और उसके दोस्तों ने उसे दोबारा पकड़ कर ना सिर्फ़ सांप के कटवा दिया, बल्कि उसे जहर का एक इंजेक्शन भी लगा दिया।
हलीमा ने शोर मचा कर पड़ोसियों को बुला लिया और घरवाले उसकी मदद के लिए पहुंच गए। फौरन उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वक्त पर इलाज मिलने की वजह से उसकी जान बच गई। पुलिस ने इस मामले में पति समेत कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन सांप लेकर आनेवाला सुपारी किलर अब जाकर पुलिस की गिरफ्त में आया है।
ADVERTISEMENT
अब सवाल ये है कि इतने जहरीले सांप के दो बार काटने के बावजूद हलीमा की जान कैसे बच गई? तो जवाब है कि कई बार ऐसे सांप फॉल्स बाइट भी करते हैं, जिसमें काटने के बावजूद शरीर पर जहर नहीं छूटता। दूसरा वक्त पर इलाज मिलने से जान बचने की संभावना बन जाती है। दरअसल भारत में पाए जानेवाले सबसे ज़हरीले सांपों में से एक।
ADVERTISEMENT
कहते हैं कि इस सांप का काटा पानी भी नहीं मांग पाता। जिस जगह पर ये सांप काट लेता है, चंद घंटों के अंदर जिस्म का वो हिस्सा सडने लगता है। रगों में खून के थक्के जमने लगते हैं और अगर वक्त पर इलाज ना मिले, तो चंद घंटों में इंसान की मौत हो जाती है।
ADVERTISEMENT