कांग्रेसी नेता के बेटे की शादी में हर्ष फायरिंग से 1 की मौत
MP Crime News : मध्यप्रदेश के हरदा जिलेमें कांग्रेस के सिरालीब्लॉक अध्यक्ष नागु पटेल केबेटे की शादी के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई
ADVERTISEMENT
हरदा से लोमेश कुमार गौर की रिपोर्ट
MP Crime News : मध्यप्रदेश के हरदा जिले में कांग्रेस के सिराली ब्लॉक अध्यक्ष नागु पटेल के बेटे की शादी के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घायल अवस्था में सिराली में प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले मेंजांच में जुट गई है.
सिराली पुलिस को सूचना मिली थी कि कांग्रेस के ब्लॉकअध्यक्ष नागु पटेल के बेटे की शादी में हर्षफायर के दौरान एक व्यक्ति रामनिवास राजपूत घायल होगए हैं. जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया. जहांउपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस गवाहों के बयान और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 55 साल थी. सिराली के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागू पटेल केबेटे की सिराली के एक मैरिज गार्डन में हो रही थी. इसी शादी के दौरानबुधवार शाम को बरात जा रही थी. उसी दौरान हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें रामनिवास को गोली लग गई.
ADVERTISEMENT