MP Crime: बीच सड़क में लड़की को किया प्रपोज़, विरोध करने पर मारे थप्पड़

ADVERTISEMENT

MP Crime: बीच सड़क में लड़की को किया प्रपोज़, विरोध करने पर मारे थप्पड़
social share
google news

MP Girl Molestation: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक लड़की (Girl) के साथ सरेआम छेड़खानी (Molestation) और मारपीट (Assault) का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने लड़की से ना सिर्फ छेड़खानी की बल्कि लड़की को सरेराह चांटे भी मारे। इतना ही नहीं पूरी वारदात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद लड़की के परिजनों ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है। पीड़ित लड़की दसवीं की छात्रा है। पीड़ित छात्रा ने पुलिस को बताया कि 19 सितंबर की शाम करीब 5 बजे के आसपास जब वह अपनी सहेलियों के साथ स्कूल से घर लौट रही थी।

तभी रास्ते में वेयरहाउस के सामने आरोपी आनंद ठाकरे अपने दो दोस्तों के साथ खड़ा हुआ था।इस दौरान आरोपी ने उसकी सहेलियों को जाने दिया और लड़की को पकड़ लिया। लड़का पीड़िता से कहने लगा कि मैं तुझसे शादी करना चाहता हूं मेरी गाड़ी पर बैठकर मेरे साथ चलो। लड़की ने इनकार किया तो बीच सड़क में उसके साथ छेड़खानी करने लगा और दो-तीन थप्पड़ भी मारे।

ADVERTISEMENT

इस घटना का वीडियो शोहदे के साथ मौजूद उसके दोस्त ने मोबाइल में कैद कर लिया। वीडियो को सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। घटना के बाद से डर के चलते छात्रा ने फिलहाल स्कूल जाना बंद कर दिया है। वहीं छात्रा ने घटना के चार दिन बाद अपने परिजनों के साथ हंडिया थाने जाकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

हंडिया एसएचओ सी एस सरेयाम ने बताया कि पीड़ित छात्रा की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है। रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने और मारपीट करने वाले आरोपी आनंद ठाकरे व उसके हंडिया निवासी दो अन्य दोस्तों के खिलाफ धारा 341,354, 294,323, 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜