लॉ यूनिवर्सिटी की 100 से ज्यादा छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ जांच शुरू

ADVERTISEMENT

लॉ यूनिवर्सिटी की 100 से ज्यादा छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने वाले प्रोफेसर के खिलाफ जांच शुरू
social share
google news

Bhopal NLIU Prof Ranjan Mohanti News : 100 से ज्यादा छात्राओं से यौन शोषण का मामला अब तूल पकड़ रहा है. ये मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (NLIU) के प्रोफेसर से जुड़ा है.

अब इस केस में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश जारी किए हैं. सीएम के आदेश के कुछ देर बाद ही NLIU के कुलपति ने आरोपों के घेरे में आए प्रोफेसर तपन मोहंती से रिजाइन मांग लिया.

23 साल से तैनात है प्रोफेसर मोहंती, फर्जी डिग्री का भी है आरोप

ADVERTISEMENT

Professor Tapan Ranjan Mohanty : भोपाल की नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी यानी NLIU के प्रोफेसर तपन रंजन मोहंती पिछले 23 साल से यहां तैनात हैं. इस पर छात्राओं को गंदे मैसेज भेजने का आरोप है. लॉ स्टूडेंट इसका विरोध भी कर रहे हैं.

10 मार्च को काफी संख्या में छात्राओं ने कैंपस में ही प्रोफेसर रंजन मोहंती के कार्यालय के बाहर जाकर हंगामा भी किया था. इससे पहले, तपन रंजन मोहंती पर फर्जी डिग्री के जरिए नौकरी पाने का भी आरोप लग चुका है. जिस बारे में जांच हो रही है.

ADVERTISEMENT

CM के आदेश पर DSP ने शुरू की जांच

ADVERTISEMENT

अब इस मामले में छात्र संगठन ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने डीजीपी को पूरे मामले में जांच के आदेश दिए. इस आदेश के बाद भोपाल के कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने डीएसपी निधि सक्सेना को जांच की जिम्मेदारी सौंपी.

अब डीएसपी निधि ने पीड़ित छात्राओं का बयान लेना शुरू किया है. वहीं, जानकारी आई है कि प्रोफेसर मोहंती ने हंगामे के बाद इस्तीफा लिखकर अकैडमी को सौंप दिया है. इस बारे में प्रोफेसर मोहंती का कोई बयान नहीं आया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜