Wife Swapping: वाइफ स्वैपिंग पार्टी से पत्नी ने मना किया तो पति ने किया अननैचुरल सेक्स, बोला-गंवार

ADVERTISEMENT

Wife Swapping: वाइफ स्वैपिंग पार्टी से पत्नी ने मना किया तो पति ने किया अननैचुरल सेक्स, बोला-गंवार
social share
google news

भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट

MP Bhopal Wife Swapping News : मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) में वाइफ स्वैपिंग की एक सनसनीखेज मामला आया है. एक विवाहिता ने अपने पति पर जबरन वाइफ स्वैपिंग पार्टी (Wife Swapping Party) में शामिल होने का आरोप लगाया है. ऐसा नहीं करने पर वो जबरन अननैचुरल सेक्स करता था. यही नहीं, इसका विरोध करने पर पति ने अपनी पत्नी को गंवार तक कह दिया था. इसे लेकर पीड़िता ने महिला पुलिस में शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

Crime Ajab Gajab News : हिंदुस्तान में पति पत्नी का रिश्ता सात जन्मों का माना जाता है लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पति-पत्नी (Husband Wife) के रिश्ते को एक पति द्वारा कलंकित करने का बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पत्नी का आरोप है कि उसका पति उस पर वाइफ स्वैपिंग पार्टी (Wife Swapping Party) में जाने का दबाव बनाता है. इसके अलावा, पत्नी ने पति पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है.

ACP निधि सक्सेना ने बताया कि 'कोहेफिजा इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता ने उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. महिला की शादी जून 2022 में बीकानेर के एक फाइव स्टार होटल में मैनेजर की जॉब करने वाले युवक से हुई थी. शादी के बाद से ही आरोपी पति उसकी पत्नी पर 50 लाख रुपये का दहेज लाने का दबाव बनाने लगा. आरोपी पति ने कहा कि उसे बीकानेर में आलीशान घर बनाने के लिए 50 लाख रुपये की ज़रूरत है और पत्नी उसे यह रकम लाकर दे'

एसीपी निधि सक्सेना के मुताबिक ' पीड़िता नवविवाहिता ने बताया कि पति लगातार रुपयों की मांग कर रहा था. ऐसा ना करने पर बोलता था कि वो हाई प्रोफाइल सोसाइटी से आता है और नए जेनरेशन का लड़का है. उसकी सोसाइटी में वाइफ स्वैपिंग गेम्स होते हैं. नवविवाहिता ने आरोप लगाया है कि पति ने उस पर तीन-चार बार वाइफ स्वैपिंग (wife Swapping Party) पार्टी में हिस्सा लेने का भी दबाव बनाया और मना करने पर अननैचुरल सेक्स  (Un Natural Sex) किया. जिसके बाद पीड़िता ने महिला थाने आकर शिकायत दर्ज कराई'

एसीपी निधि सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की काफी देर काउंसलिंग हुई जिसके बाद ही वह आरोपी पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए राजी हुई. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 498A और दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए टीम बीकानेर रवाना की गई है.

छात्र से सुहागरात फिर विधवा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜