उसने दो साल तक रेप किया, मैं प्रेग्नेंट हुई, दर्द बढ़ा तो मां को बताया लेकिन वो खामोश रही
Mother's live-in partner raped girl for 2 years in Jaipur, a painful real story of a girl
ADVERTISEMENT
मां का आंचल. जहां हर बच्चा ख़ुद को सबसे ज्यादा महफूज़ समझता है. लेकिन ये घटना ठीक इसके उलट है. एक किशोरी अपनी मां के साथ रहती थी. लेकिन उसकी आबरू रोज़ लूटी गई. ब्लैकमेल किया गया. वो प्रेग्नेंट हो गई. तक़लीफ सहती रही. वो किशोरी अपनी मां के सामने गिड़गिड़ाती रही. लेकिन मां ने कभी उसकी फ़रियाद नहीं सुनी. बल्कि हमेशा बेटी को ही ख़ामोश करा दिया.
उस मां ने उसका साथ दिया जिसने उसकी बेटी की इज्जत तार-तार कर दी. आख़िरकार वो सहती रही. प्रेग्नेंसी के बाद दवा खाने से बीमार रहने लगी. इसी बीच, मां से अलग रहने वाली बड़ी बहन से मुलाक़ात हुई. किशोरी ने दीदी को आपबीती सुनाई. जिसे सुनकर बड़ी बहन के पैरों तले मानों जमीन ही खिसक गई. उसने मां से लड़ाई की. उस पर चिल्लाई. लेकिन उस मां पर कोई असर नहीं पड़ा.
इसे देख बड़ी बहन ने ख़ुद ही एक मां का फ़र्ज़ निभाया. दोनों छोटी बहनों को अपने साथ ले गई. उन्हें समझाया और फिर थाने पहुंच गई. पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की. इनकी शिकायत पर पुलिस ने अब पॉक्सो (POCSO ACT) में मामला दर्ज किया है. इसमें लड़की की मां के लिव-इन पार्टनर के खिलाफ रेप और मानसिक उत्पीड़न की एफआईआर हुई है.
ADVERTISEMENT
ये मामला है राजस्थान के जयपुर का. यहां का विद्याधर नगर काफी पॉश एरिया है. इसी इलाके में 12वीं की छात्रा रहती है. उम्र करीब 17 साल. ये तीन बहनें हैं. पीड़ित लड़की सबसे छोटी है. दूसरे नंबर की बहन ग्रेजुएशन में है. और सबसे बड़ी नौकरी करती है. चार साल पहले ही माता-पिता दोनों अलग हो गए.
तब से तीनों बेटियों के साथ महिला विद्याधर नगर में रहने लगी. मां एक प्राइवेट बैंक में लोन दिलाने का काम करती है. बैंक में ही राजीव (बदला हुआ नाम) नामक युवक कार्यरत है. उसी से महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ADVERTISEMENT
पति से अलग होने के बाद महिला अपनी तीनों बेटियों के साथ राजीव के साथ रहने लगी. इसलिए नाराज होकर बड़ी बेटी अलग हो गई. वो कुछ दूरी पर ही जवाहर सर्कल में रहने लगी. प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर अपना खर्चा चलाने लगी.
ADVERTISEMENT
जुलाई 2019 में पहली बार किया था रेप
घटना 1 जुलाई 2019 की है. उस दिन किशोरी घर पर अकेली थी. उसकी मां और बहन मार्केट गई थी. मौका देखकर राजीव ने किशोरी के साथ जबरन रेप किया. उसने विरोध किया तो घर से भगाने की धमकी दी. राजीव ने लड़की की अश्लील वीडियो भी बना ली थी. इसी वीडियो को इंटरनेट पर डालने की धमकी देकर वो बार-बार लड़की को ब्लैकमेल कर रेप करने लगा.
‘मेरे पति लड़कियों को ट्यूशन देने के बहाने गंदे तरीके से छूते हैं, उन्हें गिरफ़्तार कर लो’इस बीच, लड़की की तबीयत भी कई बार ख़राब हुई. इस बारे में मां से बात हुई. लड़की ने पूरी आपबीती सुनाई. शुरू में मां को ये सबकुछ बुरा लगा. लेकिन उसने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. बल्कि बेटी को ही चुप करा दिया.
अब मां की ये ख़ामोशी उस लड़की के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गई. जब मां ने ही साथ नहीं दिया तो वो अपना दर्द आखिर किसे सुनाती. वो भी ख़ामोश रहने लगी. सबकुछ बर्दाश्त करती रही.
प्रेग्नेंट हुई तो तक़लीफ बढ़ने लगी
इस तरह पिछले दो साल से लगातार वो लड़की बलात्कार की शिकार होती रही. कुछ महीने पहले ही वो प्रेग्नेंट हो गई. धीरे-धीरे वक़्त निकलने लगा तो लड़की की तक़लीफ बढ़ने लगी. कम उम्र में प्रेग्नेंसी और ऊपर से मानसिक पीड़ा.
ये सबकुछ वो बर्दाश्त नहीं कर पाई. रोने लगी तो इसे देख राजीव मेडिकल स्टोर से दवा ले आया. लड़की को दवा खिलाई. दवा खाने के बाद से ही लड़की को ब्लीडिंग होने लगी. और उसका दर्द कम होने के बजाय बढ़ता ही गया. आख़िरकार जब बर्दाश्त करने की सभी हदें पार कर गई तब उसने पूरी घटना अपनी बड़ी बहन को सुनाई.
बड़ी बहन ने दिखाई हिम्मत, बनी सहारा, उठाई आवाज़
बड़ी बहन को जब ये सबकुछ पता चला तो वो तुरंत मां के पास पहुंची. खूब खरी-खटी सुनाई. दोनों में लड़ाई हुई. फिर बड़ी बहन ने अपनी दोनों बहनों का पूरा खर्च ख़ुद उठाने का फैसला किया. इसके बाद वो दोनों को अपने कमरे पर ले आई. इसके बाद उसने बहन का अच्छे डॉक्टर से इलाजा कराया और फिर पुलिस को सूचना दी.
इस मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने मीडिया को बताया कि पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित लड़की का बयान लिया जा रहा है. उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित लड़की अगर मां के खिलाफ शिकायत देती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT