मरने के बाद भी मां और बीवी के बीच फंसा है एक मुर्दा, इंदौर से सामने आई एक अजीबोगरीब कहानी

ADVERTISEMENT

मरने के बाद भी मां और बीवी के बीच फंसा है एक मुर्दा, इंदौर से सामने आई एक अजीबोगरीब कहानी
social share
google news

इंदौर से संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट

मां और पत्नी के मरने वाले के धर्म को लेकर अलग-अलग दावे हैं। मां कहती है मरने वाला उसका बेटा हिंदु था वहीं पत्नी का कहना है कि उसका पति मुसलमान था और उसे मुस्लिम रीति-रिवाजों के साथ ही दफनाना चाहिए। ये अजीबोगरीब मामला इंदौर के राउ इलाके का है।

यहां पर एक ट्रक ड्राइवर जिसका नाम सलीम खान है उसकी संदिग्ध हालात में मौत हो जाती है। क्योंकि मौत संदिग्ध थी लिहाजा लाश को पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए एमवाई अस्पताल भेज दिया। 20 सितंबर की सुबह जब लाश का पोस्टमॉर्टम शुरु हुआ तो मरने वाले की पत्नी और उसकी बेटी लाश को लेने के लिए अस्पताल पहुंच गईं।

ADVERTISEMENT

इस बात की खबर जब मरने वाले की बहन और मां को लगी तो वो भी अस्पताल में लाश लेने पहुंच गईं। यहां पर दोनों लाश पर अपना-अपना दावा पेश करने लगे और उसके पीछे की वजह ये है कि पत्नी कहती है वो अपने पति की लाश को दफनाना चाहती है जबकि मां का कहना है कि वो अपने बेटे की लाश को जलाना चाहती है।

इस अजीबोगरीब मामले की शुरुआत लगभग 15 साल पहले हुई जब इंदौर के नेहरु नगर के रहने वाले प्रकाश मालवीय की मुलाकात देवास की मुस्लिम महिला हारुन बी से हुई। हारुन का दावा है कि प्रकाश ने उसके साथ निकाह किया और अपना धर्म बदलकर वो सलीम खान बन गया। प्रकाश ट्रक चलाने का काम करता था, मुस्लिम महिला से शादी करने की वजह से प्रकाश की मां और घरवाले उससे नाराज थे।

ADVERTISEMENT

नाम बदलने के बाद उसने अपने सारे सरकारी दस्तावेजों में अपना नाम सलीम खान ही लिखवा दिया। यहां तक की प्रकाश के आधार कार्ड में भी उसका नाम सलीम खान लिखा हुआ है। इसी को लेकर प्रकाश की पत्नी हारुन बी सलीम की लाश पर अपना दावा ठोंक रही है।

ADVERTISEMENT

वहीं प्रकाश की मां ने बताया कि उसकी पत्नी 15 साल पहले उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह हारून बी के साथ रहने लगा। हारून से प्रकाश ने निकाह नहीं किया, लेकिन वह उसके साथ रह रहा था। मां ने आरोप लगाया कि प्रकाश को हारून बी के परिवार के लोगों ने बेटा बनाकर रखा था। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए।

पूरे मामले में जांच कर रही राउ थाना पुलिस का कहना है कि फिलहाल शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है वही दोनों परिवार के बयान के आधार पर जांच की जाएगी।

इसके बाद ही फैसला किया जाएगा कि शव किस को सौंपा जाएगा। वैसे पुलिस की कोशिश रहेगी दोनों परिवारों के बीच समझौता करा कर किसी तरह से प्रकाश मालवीय उर्फ सलीम खान का अंतिम संस्कार करा दिया जाए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜