मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस व सुकेश चंद्रशेखर की सीक्रेट फोटो ऐसे आई सामने

ADVERTISEMENT

मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस व सुकेश चंद्रशेखर की सीक्रेट फोटो ऐसे आई सामने
social share
google news

Money Laundering Case: मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडिस का नाम सामने आ रहा था. अब इस मामले में बड़ा एविडेंस हाथ लगा है. जैकलीन फर्नांडिस और सुकेश चंद्रशेखर के बीच नजदीकियों की बात सामने आई थी. अब एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों की अच्छी बॉन्डिंग नजर आ रही है. ये तस्वीरे गवाही देने के लिए काफी है की कैसे सुकेश चंदशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को अपने जाल में फंसाकर उससे दोस्ती की थी.

ऐसे सामने आई तस्वीर

Jacqueline Fernandez and Sukesh Chandrashekhar Photo : ये तस्वीरे जांच एजेंसियों के हाथ लगी है जिसमें जैकलीन और महाठग सुकेश चंदशेखर नजर आ रहे है. सबसे चौकाने वाली बात ये है कि तस्वीरें उस वक्त की हैं जब सुकेश अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आया था और उसके बाद वो बकायदा फ़्लाइट से चेन्नई पहुंचता है. ये तस्वीरे चेन्नई के एक फाइव स्टार होटल की है.

ADVERTISEMENT

तस्वीर की बात करें तो आप इसमें सुकेश के हाथ में जो आई फोन 12 प्रो देख रहे है दरअसल यही वो फोन था जिसमे इजरायल के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर 200 करोड़ की वसूली को अंजाम दिया गया था. सबसे चौकाने वाली बात यह है कि जमानत के दौरान भी सुकेश यही मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था.

एजेंसी के लिए ये तस्वीरें इसलिए भी अहम है क्योंकि इसमें फिल्म एक्ट्रस जैकलीन को सुकेश के साथ साफ देखा जा सकता है. दोनों आपस में रोमांटिक पोज दे रहे हैं, जैकलीन इस दौरान काफी खुश नजर आ रही हैं.

ADVERTISEMENT

धोखे से जैकलीन को जाल में फंसाया

ADVERTISEMENT

बता दें कि सुकेश ने खुद को चेन्नई का एक बड़ा बिजनेसमैन बनकर जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से दोस्ती की और फिर जैकलीन को करोड़ों के महंगे गिफ्ट्स भी सुकेश ने दिए थे. यही वजह थी कि जैकलीन को ED ने समन किया था और बकायदा उन्हें अपने बैंक डीटेल्स तमाम क्रेडिट कार्ड के ट्रांजेक्शन डीटेल्स भी ED पूछताछ में शामिल होते वक्त साथ लाने का कहा था.

बता दें कि दिसंबर के पहले हफ्ते में ही ED मनी लांड्रिंग के इस मामले में एक बेहद महत्वपूर्ण चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट में दाखिल करने भी जा रही है जिसमें सुकेश और जैकलीन के कनेक्शन का भी पूरा जिक्र किया गया है. साथ ही एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा और सुकेश के कनेक्शन का भी जिक्र किया जाएगा.

ये तस्वीर अप्रैल से जून के बीच की है. जिसमें करीब 4 बार जैकलीन और सुकेश की चेन्नई में मुलाकात हुई. एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के लिए इन मुलाकात के लिए बाकायदा प्राइवेट जेट का बंदोबस्त भी किया था. सुकेश इस दौरान अंतरिम जमानत पर करीब डेढ़ महीने के लिए जेल से बाहर आया था

पाकिस्तान की इस महिला विधायक का कथित अश्लील वीडियो वायरल होने पर आया ये जवाबस्कूल की मैडम और लड़कियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला IIT ENGINEER गिरफ़्तार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜