Mohali Update: तो क्या आरोपी छात्रा ने बनाए थे दूसरी लड़कियों के वीडियो ?
Mohali Update: पंजाब के मोहाली में शनिवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में हुए कांड के बाद आरोपी छात्रा का बयां सामने आया है। उसका कहना है कि उसने कुछ और वीडियो भी बनाए थे, जो बाद में डिलीट कर दिए गए थे।
ADVERTISEMENT
मनजीत सहगल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Mohali Update: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी गर्ल्स हॉस्टल में लड़कियों के वीडियो लीक मामला अब उलझ गया है। पहले पुलिस ये कह रही थी कि छात्रा के मोबाइल फोन से सिर्फ एक ही वीडियो मिला है और वो भी उसका ही है, लेकिन अब छात्रा का जो बयान सामने आया है कि उससे कई सवाल खड़े हो गए है। MBA छात्रा का कहना है कि उसके अपना एक वीडियो आरोपी सनी मेहता को भेजा था। छात्रा ने कहा, 'अब सनी और उसका दोस्त रंकज वर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे कि वे उसका प्राइवेट वीडियो वायरल कर देंगे, नहीं तो दूसरी लड़कियों के वीडियो बना कर भेजे।
इस बयान के बाद कई सवाल खड़े हो गए है,
ADVERTISEMENT
मसलन
छात्रा ने अपना वीडियो लडके को क्या बना कर भेजा ?
ADVERTISEMENT
किस किस के वीडियो बनाए और कितने ?
ADVERTISEMENT
क्या छात्रा को ब्लैकमेल किया जा रहा था ?
किसको पता चला कि छात्रा इस तरह से वीडियो बना रही है ?
पुलिस ने शुरुआत में ये क्यों कहा कि उसके मोबाइल से सिर्फ एक ही वीडियो मिला है और वो भी उसका ही है ?
क्या फोन की जांच के बाद पता चलेगा कि असल में कितने वीडियो बनाए गए और कितने डिलीट किए गए ?
क्या 4 से 5 लड़कियों का वीडियो बनाया गया और उन वीडियों को भेजने के बाद लड़की ने उन्हें डिलीट कर दिया ?
क्या आरोपी छात्रा ने बनाए थे अन्य वीडियो भी ?
सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के कहने पर MBA की छात्रा ने दूसरी लड़कियों के वीडियो बनाकर भेजने शुरू कर दिए। एक दिन जब MBA स्टूडेंट वीडियो बना रही थी, तो उसे 6 लड़कियों ने ऐसा करते देख लिया। इसके बाद लड़कियों ने उससे पूछा कि वह वीडियो क्यों बना रही है? इसके बाद MBA की छात्रा ने दावा किया था कि उसने दबाव में वीडियो बनाए थे, लेकिन बाद में डिलीट कर दिए।
ADVERTISEMENT