पत्नी का क़त्ल करने के लिए मानव बम बना पति पत्नी को गले लगाकर खुद को उड़ाया

ADVERTISEMENT

पत्नी का क़त्ल करने के लिए मानव बम बना पतिपत्नी को गले लगाकर खुद को उड़ाया
social share
google news

दक्षिण मिजोरम में एक छोटा सा कस्बा है जिसका नाम है लंगली। लंगली में ही 62 साल का लोहमिंगलियाना रहता था। उसकी पत्नी का नाम लांगिथीयानघिलमी । लांगिथीयानघिलमी की उम्र 61 साल थी और लोहमिंगलियाना से उसकी दूसरी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी के बीच बनती नहीं थी। पुलिस के मुताबिक लोहमिंगलियाना गुस्से वाला था और वो अक्सर अपनी पत्नी की पिटाई कर दिया करता था।

उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी जब पति के अंदर कोई बदलाव नहीं हुआ तो लांगिथीयानघिलमी ने उससे अलग रहना ही बेहतर समझा। पिछले एक साल से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। ये वारदात लंगली के जिला दफ्तर के ठीक सामने हुई। दरअसल लांगिथीयानघिलमी अपनी 40 साल की बेटी के साथ बैठकर वहां पर सब्जी बेच रही थी। ये बेटी उसके पहले पति से थी।

कुछ ही देर में वहां पर लोहमिंगलियाना भी आ गया उसने अपनी लांगिथीयानघिलमी को एक सिगरेट बनाने के लिए कहा। मिजोरम में पेपर रोल वाली सिगरेट का चलन है। उसकी पत्नी लांगिथीयानघिलमी ने सिगरेट रोल कर लोहमिंगलियाना को दे दी। उसने सिगरेट को जलाया लेकिन अचानक वो चक्कर आने का बहाना बनाते हुए अचानक अपनी पत्नी पर गिर गया।

ADVERTISEMENT

ट्रिपल तलाक के बाद भी पत्नी ने नहीं छोड़ा घर, पति ने बेटी का क़त्ल करा रच डाली बीवी को फंसाने की साजिश!

जैसे ही लोहमिंगलियाना अपनी पत्नी पर गिरा बहुत तेज धमाका हुआ और चारों तरफ धुंआ फैल गया। सड़क पर लोहमिंगलियाना और पत्नी लांगिथीयानघिलमी जख्मी हालत में पड़े हुए थे। दोनों को उठाकर पास के अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक लोहमिंगलियाना ने ये धमाका जिलेटिन छड़ों की मदद से किया था।

उसने वो छड़े अपने कपड़ों में छिपा रखी थी और जैसे ही वो अपनी लांगिथीयानघिलमी पर गिरा जिलेटिन छड़ों में धमाका हो गया। इस वारदात से पुलिस भी हैरान है कि लोहमिंगलियाना ने अपनी पत्नी को मारने के लिए ये तरीका क्यों चुना।

ADVERTISEMENT

क्यों उसने अपनी पत्नी के साथ खुद की भी जान दे दी। पुलिस जांच कर रही है कि लोहमिंगलियाना के पास जिलेटिन की छड़े कहां से आई क्योंकि इन छड़ो का इस्तेमाल ज्यादातर खदानों में किया जाता है।

ADVERTISEMENT

बेटी ने पिता को क्यों दी 'हॉर्स पावर' वाली मौत, जानिए हैरान कर देने वाली साजिश की कहानी रेगिस्तान में भूख-प्यास से नहीं मरा था इंटरनेशनल बाइकर, 3 साल बाद सामने आई बीवी की खूनी साजिश बदला लेने के लिए ऐसे रची कत्ल की ऐसी साजिश

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜