पति-पत्नी बन होटल में ठहरे नाबालिग कपल, BOYFRIEND ने थप्पड़ मारा तो...
minor did suicide after she had fight with boyfriend in hotel room
ADVERTISEMENT
रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चल कर समुन्दर भी आएगा..
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आयेगा
ADVERTISEMENT
ज़िंदगी में सफल होने की कई वजहें होती हैं. इनमें सबसे बड़ी वजह सब्र को माना जाता हैं. मगर आज के ज़माने में अधिकतर युवा ऐसा नहीं सोचते हैं. वो जवानी के जोश में अपनी पढ़ाई और नौकरी से पहले इश्क़- मुहब्बत की बातों में पड़ जाते हैं. और इसका नतीजा कितना घातक हो सकता है इसका सबूत ये वारदात हमें देती है.
वारदात मध्य प्रदेश के उज्जैन की है जहां एक नाबालिग लड़की ने होटल की तीसरी मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली. आप हैरान तब रह जाएंगे जब आपको नाबालिग के आत्महत्या करने कि वजह का पता लगेगा.
ADVERTISEMENT
कहानी तब शुरू होती है जब एक नाबालिग जोड़ा, होटल में जाता है. कानूनी तौर पर 18 साल से छोटी उम्र के कपल को होटल में जाने की अनुमति नहीं होती है. मगर कपल की सिर्फ़ उम्र कच्ची थी इरादे बिल्कुल मजबूत थे. वे इसका तोड़ ढूंढ लेते हैं, कुछ फ़र्ज़ी दस्तावेज और ख़ुद को शादीशुदा बता कर वो होटल में चेक इन कर लेते हैं. कुछ दिनों तक वो दोनों होटल में हंसी-खुशी समय बिताते है मगर सोमवार 13 सितंबर को एक दोनों में झगड़ा हो जाता है. झगड़ा इस कदर बढ़ जाता है कि होटल में रह रहे दूसरे लोगों को भी इसका आभास हो जाता है.
ADVERTISEMENT
दरअसल, झगड़े का कारण ब्वॉयफ्रेंड का अपनी गर्लफ़्रेंड पर पनपा शक रहता है. ब्वॉयफ्रेंड को लगता कि उसकी गर्लफ्रेंड उसके अलावा किसी और से प्यार करती हैं. ग़ुस्से में नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ़्रेंड को थप्पड़ मार देता और बहुत कुछ भला बूरा कह देता है. इन सबसे गर्लफ्रेंड इस कदर निराश हो जाती है और अपनी ज़िंदगी को ही समाप्त करने का फ़ैसला कर देती हैं गर्लफ़्रेंड होटल की ख़त पर जाकर आत्महत्या कर लेती है.
घटना के बाद पुलिस नाबालिग लड़की के ब्वॉयफ्रेंड ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करती है.और साथ ही होटल मैनेजर के ख़िलाफ़ फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के आधार पर नाबालिगों को होटल में प्रवेश देने के ख़िलाफ़ मामला दर्ज करती है.
ADVERTISEMENT