Maharashtra News: मुंबई की इमारत में आग लगी, 11 लोगों को बचाया गया
Maharashtra News: मुंबई की इमारत में आग लगी, 11 लोगों को बचाया गया
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: उत्तरी मुंबई की एक रिहायशी इमारत में शनिवार रात आग लग गई। दमकल विभाग (fire department)के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से 11 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी के मुताबिक, दमकल नियंत्रण कक्ष को रात करीब 12.25 बजे फोन पर बोरीवली उपनगर स्थित ‘धीरज सवेरा’ इमारत में आग लगने की सूचना मिली।
Maharashtra | Fire broke out on the 14th floor of a building 'Dheeraj Savera' in Mumbai's Borivali. Six fire tenders rushed to the spot. 14 people trapped in two apartments were rescued by the fire brigade. No casualties were reported. Fire has been brought under control. pic.twitter.com/CaDIWVkTKK
— ANI (@ANI) June 18, 2022
Maharashtra News: नियंत्रण कक्ष के अधिकारी ने बताया कि आग इमारत की 14वीं मंजिल पर स्थित दो फ्लैट में लगी थी और घबराए लोगों ने बचने के लिए 15वीं मंजिल पर जाकर शरण ली थी।अधिकारी के अनुसार, दमकल की सात गाड़ियां, आठ जंबो टैंकर, एम्बुलेंस और अन्य सहायता मौके पर भेजी गई है।
Maharashtra News: उन्होंने कहा, ‘‘तीन महिलाओं और आठ अन्य लोगों (आग से प्रभावित फ्लैटों के निवासियों) को इमारत से सुरक्षित बचा लिया गया। घटना में कोई घायल नहीं हुआ।’’अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल पाई है।
ADVERTISEMENT