Meerut: कुख्यात जेल का ये कैदी बना Rapper!
Meerut Rapper Story: मेरठ जिला जेल की अनोखी तस्वीरें सामने आई है, जहां एक बंदी जेल के अंदर रैप गाकर अपने अन्य बंदी साथियों को लुभा रहा है। इस कैदी का नाम आदेश है।
ADVERTISEMENT
Meerut Jail News: टैलेंट हमेशा आपको सम्मान देता है। इस बात की पुष्टि तब हुई, जब मेरठ जेल के एक कैदी ने रैप गाकर माहौल ही बदल दिया। मेरठ जिला जेल की अनोखी तस्वीरें सामने आई है, जहां एक बंदी जेल के अंदर रैप गाकर अपने अन्य बंदी साथियों को लुभाया। इस कैदी का नाम आदेश है।
मेरठ जिला जेल में आदेश ने गया "ईठु बट्टू जेल के अंदर, आफ्टर पार्टी घर के अंदर"। आदेश ने रैप के माध्यम से बताया कि पहले लोग गुनाह करते हैं, फिर उसके बाद जेल में आकर उस गुनाह का परिणाम भुगतना पड़ता है।
कैदी आदेश जनवरी 2019 से जेल में बंद है। जेल जाने से पहले आदेश न्यू थिंक डांस कंपनी के इंस्टिट्यूट से जुड़ा था। फिलहाल, आदेश मेरठ जिला कारागार के अंदर मोबाइल स्नैचिंग की वजह से बंद है और उसका केस ट्रायल पर है।
ADVERTISEMENT