नॉर्थ ईस्ट की लड़की के साथ शख्स ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई
दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट(North East) की लड़की के साथ शख्स ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर की पिटाई, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामला दर्ज़ कर जांच शुरू की, Read more Crime news(क्राइम न्यूज़) on CrimeTak
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली में नॉर्थ ईस्ट की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यहां 10-11 दिसंबर की रात मणिपुर का रहने वाली लड़की रात में एक दुकान पर कुछ सामान ले रही थी. तभी वहां एक शख्स आया और वह लड़की से अश्लील बातें करने लगा. जब लड़की ने इसका विरोध किया, तो उसने लड़की के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पीड़ित लड़की ने बताया कि मामला 10-11 दिसंबर की रात का है. वह साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में रहती है. पीड़िता की बहन कुछ दिनों से बीमार है और दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल जा रही थी. रात करीब 12:48 पर पीड़िता बसराय इग्नू रोड पर एक पान की दुकान से कुछ सामान लेने के लिए रुकी थी.
इसी दौरान दुकान पर बाइक से एक शख्स आया और पीड़िता पर गंदी-गंदी फब्तियां कसने लगा. पीड़िता ने जब विरोध किया तो बाइक सवार शख्स कुछ दूर गया फिर तेजी से पीड़ित लड़की को तरफ आया और गंदी गालियां देते हुए लड़की की पिटाई करने लगा और थप्पड़ मारा. हालांकि, लड़की के विरोध करने पर बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
पीड़ित लड़की ने मौके से पुलिस की पीसीआर को कॉल करके वारदात की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंती और जांच पड़ताल की और लड़की की शिकायत के बाद दिल्ली के नेब सराय पुलिस स्टेशन में IPC-323, 342, 509 की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है.c
ADVERTISEMENT