दक्षिण कोरिया में व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा पैदल यात्रियों पर चाकू से वार किया, 13 घायल

ADVERTISEMENT

दक्षिण कोरिया में व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा पैदल यात्रियों पर चाकू से वार किया, 13 घायल
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

World Crime News: दक्षिण कोरिया में सेओंगनाम शहर में एक सबवे स्टेशन के पास बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने फुटपाथ पर कार चढ़ा दी और फिर वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए।

वाहन से बाहर निकलकर राहगीरों पर चाकू से हमला 

दक्षिणी ग्योंगगी प्रांतीय पुलिस विभाग के एक अधिकारी यूं सुंग-ह्यून ने कहा कि कम से कम नौ लोगों को चाकू मारा गया और चार अन्य वाहन की टक्कर लगने से घायल हो गए। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की कि किसी की हालत गंभीर है या नहीं। पुलिस घटनास्थल से गिरफ्तार एक अज्ञात संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

चार अन्य वाहन की टक्कर लगने से घायल

हमले के जवाब में, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को बाद में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुखों के साथ एक ऑनलाइन बैठक करेगी, जिसमें अचानक लोगों को निशाना बना चाकूबाजी और अन्य हमलों से निपटने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। पुलिस ने कहा कि पिछले महीने चाकू लिए हुए एक व्यक्ति ने राजधानी सियोल की एक सड़क पर कम से कम चार पैदल यात्रियों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜