'गधा' ऊपर या 'गधा' नीचे! अब तक का सबसे भयंकर Viral Video
Man Carrying Donkey on his back viral video
ADVERTISEMENT
एक बार एक गधा और एक आदमी साथ साथ चलते चलते जा रहे थे, कुछ लोगों को काफिला उसके बगल से गुज़रा, वो बोले कि कितना बड़ा गधा है ये आदमी कि गधा इसके पास है और फिर भी ये उसके ऊपर बैठे कर सवारी करने के बजाए उसके साथ साथ चल रहा है। उन लोगों की ज़िद पर गधे का मालिक गधे के ऊपर बैठकर सवारी करने लगा। अभी थोड़ी ही दूर चला था कि कुछ लोगों की टोली फिर उसके नज़दीक से गुज़री और उसमें शामिल लोग उससे बोले कितने ज़ालिम हो तुम, इतने घोड़े जैसा शरीर है तुम्हारा और तुम इस अदने से गधे के ऊपर बैठकर सवारी कर रहे हो, तुम्हें तो चाहिए कि तुम इसे अपने कंधे पर ले लो और फिर चलो। गधे के उस मालिक ने वैसा ही किया, अभी कुछ दूर ही चला था कि फिर कुछ लोगों का झुंड उसके नज़दीक से गुज़रा और वो सब के सब एक सुर में बोले कि देखो भला ये कितना बड़ा गधा है कि गधे के ऊपर बैठने के बजाए ये खुद गधे को अपने ऊपर बैठाए है। कुल मिलाकर समाज आपसे किसी हाल में खुश नहीं है, इसलिए आपको जो अच्छा लगे आप वो कीजिए जैसे ये भाईसाहब कर रहे हैं, गधे को अपने ऊपर बैठाए हुए। पहले वीडियो देखिए आगे की कहानी उसके बाद,
सोशल मीडिया पर इन दिनों ये वीडियो बहुत जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक गधा माफ कीजिएगा एक शख्स अपनी पीठ पर गधे को बैठाने की कोशिश कर रहा है। जिसे देखकर देखकर लोग सोशल मीडिया पर इसके साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। वीडियो में आगे इस शख्स ने गले को अपनी पीठ पर बिठा ही लिया और उसे थोड़ी दूर तक सैर भी कराई। वीडियो में दिख रहे शख्स और आसपास की लोकेशन को देखकर तो ऐसा लगता है कि ये वीडियो भारत, पाकिस्तान, नेपाल या बांग्लादेश का हो सकता है। लेकिन ये असल में कहां का है ये फिलहाल साफ नहीं हो पाया। बहरहाल आप तो इस वीडियो को फिर से देखिए और मज़े लीजिए इस अद्भुत नज़ारे का।
ADVERTISEMENT