घर में खोया LOWER तो ढूंढने के लिए बुला ली पुलिस, वीडियो हुआ VIRAL
लोअर (Lower) खोया तो एक आदमी ने कर दिया पुलिस को कॉल मौके पर पहुंची POLICE ने कहा कि और भी कपड़े खोए हों तो बताओ उन्हें भी ढूंढ कर ले आएगी पुलिस, Get more crime news Hindi on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
VIRAL VIDEO LOWER MISSING
मोहल्ले में बिजली चली जाए तब भी लोगों को पुलिस ही याद आती है लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक शख्स ने जिस बात के लिए पुलिस बुलाई है वैसी कोई भी मिसाल अभी तक सामने नहीं आई है।
एक आदमी का लोअर खो गया तो उसने पुलिस को कॉल कर दी कि उसका लोअर नहीं मिल रहा है और पुलिसवाले उसका लोअर ढूंढ के दें।
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पुलिस को लोअर खोने की शिकायत करने वाला शख्स कह रहा है कि 'कुछ दिन पहले मेरी घरवाली एक लोअर लेकर लाई थी, लेकिन मेरी मां ने उसे मेरेछोटे भाई को दे दिया। मगर आज वो लोअर खो गया है और मिल नहीं रहा है।
घर में हर जगह ढूंढा लेकिन लोअर नहीं मिला। ये वीडियो उसी पुलिसवाले ने बनाया है जो शिकायत के बाद इस आदमी के घर पहुंचा था।
ADVERTISEMENT
घर में लोअर खो गया था, भाई ने पुलिस बुला ली।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) November 16, 2021
मतलब कुछ भी🙄🤦🏼♂️ pic.twitter.com/e2cOXrLlyX
भाई का अंडरवियर तो नहीं खोया?
— Manoj Kumar Kashyap (@manojkukashyap) November 16, 2021
नहीं तो
दोबारा भाई पुलिस बुला लेगा
जब पुलिसवाले ने इस आदमी की शिकायत सुनी तो वो भी हैरान रह गया उसने भी इसको आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'अब क्या हमारे पास यही काम रह गया है. क्या चाहते हो कि पुलिस अब लोअर ढूंढने आए और भी देख लो कोई कपड़े-लत्तेखोए हों तो' जिसके बाद शिकायत करने वाला शख्स अपने भाई को इसका कसूरवार ठहराने लगता है।
ADVERTISEMENT
Thode din jail me rahe to sari samasya he khatam ho jaayegi inn bhaisahab ki.
— Amit Tanwar (@amit25375) November 17, 2021
बेहद तेजी से वायरल हुए इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी जमकर इसकी क्लास लगा रहे हैं। लोगों ने कमेंट्स में लिखा है कि शिकायत करने वाले को ज्यादा ठंड लग रही होगी इस वजह से लोअर ढूंढ रहा है दो डंडे लगाओ गर्मी आ जाएगी। एक कमेंट में लिखा है कि जब पुलिस मंत्री जी की भैंस ढूंढ सकती है तो इस गरीब आदमी का लोअर ढूंढने में क्या परेशानी है।
ADVERTISEMENT