गांजे के नशे में पहले प्लेन चुराया, फिर उसे उड़ाया और कॉकपिट पर जो छोड़ा उसे देख पुलिस के उड़े होश

ADVERTISEMENT

गांजे के नशे में पहले प्लेन चुराया, फिर उसे उड़ाया और कॉकपिट पर जो छोड़ा उसे देख पुलिस के उड़े होश
अमेरिका में 40 साल के जुकाइटिस ने नशे की हालत में एक प्लेन चुराया और उसे उड़ाया
social share
google news

Stealing Plane: दुनिया में अजीबो गरीब तरह के जुर्म के किस्से सामने आते हैं तो हंसी भी आती है और डर भी लगने लगता है। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया अमेरिका से। अमेरिका की पुलिस ने 40 साल के एक शख्स को प्लेन चुराने के इल्जाम में गिरफ्तार किया है। आपने ठीक सुना, उसने प्लेन ही चुराया था। और सिर्फ चुराया ही नहीं, बल्कि उसे 100 मील तक उड़ाया भी और रेगिस्तान में बड़े ही अजीबो गरीब ढंग से लैंड करा कर भाग गया। 

एक प्राइवेट जेट को चुराया

अमेरिकी पुलिस के मुताबिक उसने डैमिअन ज़ुकाइटिस नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने एक सिंगल इंजन वाले 2020 KITFOX fixed Wing Single Engine वाले एक प्राइवेट जेट को चुराया था। चोरी की ये वारदात अमेरिका के लास वेगास में अंजाम दी गई। बकौल पुलिस डैमिअन ने इस प्लेन को चुराकर उसे 100 मील तक उड़ाया और फिर कैलिफॉर्निया के रेगिस्तानी इलाके में बड़े ही अजीबो गरीब ढंग से लैंड करवाकर वहां से फरार हो गया। 

जुकाइटिस ने 30 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे उत्तरी लास वेगास हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान को उड़ाया

मालिक को मिली उड़ते विमान की जानकारी

असल में इस विमान के मालिक जेफ कोहेन को विमान के इमरजेंसी लोकेशन ट्रांसमीटर से एक नोटिफिकेशन मिला। ये वाकया शाम 6 बजे के आस पास का है। जेफ कोहेन को नोटिफिकेशन मिलने के बाद शाम को ही अमेरिकी वायुसेना के खोजी दल और बचाव दल की तरफ से एक कॉल आई। जिसमें जेफ ने वायु सेना को इत्तेला दी कि वो विमान नहीं उड़ा रहा है, तब जाकर वायु सेना के अधिकारी हैरत में पड़ गए और हरकत में भी आए। 

ADVERTISEMENT

कॉकपिट पर जो मिला उससे पुलिस हैरान

इसी बीच इस प्राइवेट जेट के मालिक जेफ कोहेन ने चोर के खिलाफ कॉकपिट पर बीयर के डिब्बे और मारियुआना छोड़ने का भी इल्जाम लगाया है। इसी बीच प्लेन के मालिक जेफ ने पुलिसवालों को बताया कि उसके इस सिंगल इंजन विमान की कीमत 80 हजार डॉलर है। उसकी शिकायत है कि उसे कॉकपिट के फर्श पर स्मोक्ड मारिजुआना के ज्वाइंट के टुकड़े और बीयर की केन और बोतले पड़ी मिली। पुलिसवालों का अंदाजा है कि नशे की हालत में इस जुकाइटिस ने प्लेन चुरा लिया और उसे उड़ाने के बाद जब उसे होश आया तब उसने प्लेन को ऐसे ही लावारिस रास्ते पर उतारकर वहां से भागने की कोशिश करने लगा लेकिन पुलिस के चंगुल में आ गया। 

30 मिनट तक उड़ाता रहा विमान

पुलिस का कहना है कि इदाहो के रहने वाले जुकाइटिस ने 30 दिसंबर को दोपहर करीब 2 बजे उत्तरी लास वेगास हवाई अड्डे पर खड़े एक विमान को उड़ाया। करीब 30 मिनट तक वो उस विमान को उड़ाता रहा। और फिर उसे दक्षिण कैलिफॉर्नियां के मोजावे रेगिस्तान में बारस्टो के ठीक बाहर एक मैदान में उतार दिया। 

ADVERTISEMENT

विमान को सड़क पर लावारिस छोड़ा

जेफ कोहेन को जब अपने विमान के उड़ने की इत्तेला वायु सेना से मिली तो वो हवाई अड्डे पर मौजूद उस हैंगर के पास पहुँचा जहां उसका विमान खड़ा किया जाता था। उसे वहां अपना विमान लापता मिला। पुलिस अधिकारी के मुताबिक उनके पास बारस्टो स्टेशन को शाम करीब 6.48 मिनट पर एफएए से एक फोन आया। जिसमें बताया गया था कि विमान डैगेट हवाई अड्डे के पास उतारा गया था। 

ADVERTISEMENT

पैदल जाते समय पकड़ा गया

लेकिन जुकाइटिस के पकड़े जाने का किस्सा और भी ज़्यादा दिलचस्प है। क्योंकि पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जुकाइटिस ने विमान को वापस हवाई अड्डे जाने वाली सड़क पर ही छोड़ दिया था और पैदल चला जा रहा था। पुलिसवालों ने उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया। जुकाइटिस ने ये विमान क्यों चुराया उसका क्या मकसद था इस बात का पता पुलिस लगाने में जुटी है। 

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜