Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री की मौत मामले में गैर-इरादतन हत्या का आरोप शामिल करने की मांग खारिज
Cyrus Mistry: साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत मामले में गैर-इरादतन हत्या का आरोप शामिल करने की मांग खारिज
ADVERTISEMENT
Cyrus Mistry: बंबई उच्च न्यायालय ने टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की मौत के मामले में स्त्री रोग विशेषज्ञ अनाहिता पंडोले के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का आरोप शामिल करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।पंडोले उस कार को चला रही थीं, जिसके नदी में गिरने से मिस्त्री की मौत हो गई थी।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस वी गंगापुरवाला और न्यायमूर्ति संदीप मारने की खंडपीठ ने कहा कि यह याचिका सुर्खियां बंटोरने के इरादे से दाखिल की गई है और याचिकाकर्ता का दूर-दूर तक इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। खंडपीठ ने खुद को कार्यकर्ता बताने वाले याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया।
Cyrus Mistry: मिस्त्री और उनके दोस्त जहांगीर पंडोले की पिछले साल चार सितंबर को मौत हो गई थी, जब उनकी लग्जरी कार मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग से सटे पालघर जिले में सूर्या नदी पर एक पुल पर एक डिवाइडर से टकरा गई थी। हादसे में कार चला रहीं अनाहिता पंडोले (55) और वाहन में सवार उनके पति डेरियस पांडोले गंभीर रूप से घायल हो गए।
ADVERTISEMENT