गैस कटर से काटकर लूटने चले थे ATM, चोरी नहीं कर पाए, लेकिन जला दिए 21 लाख रुपए
एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश के दौरान वहां आग भड़क गई,
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे में चोरी का एक ऐसा ही अजीब मामला सामने आया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चोरों ने 1 रुपये की भी चोरी नहीं की, बल्कि उनकी इस कोशिश में 21 लाख रुपये जलकर राख हो गए. दरअसल, चोरी करने गए चोरों की वजह से एक एटीएम में आग लग गई, जिसमें 21 लाख रुपये जलकर राख हो गए.
चोरों द्वारा एक एटीएम को गैस कटर से काटकर लूटने की कोशिश के दौरान वहां आग भड़क गई, जिससे उसमें रखी 21 लाख रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 13 जनवरी की आधी रात को डोंबिवली टाउनशिप के विष्णु नगर इलाके में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक के एटीएम बूथ पर हुई। अधिकारी ने बताया, ‘‘13 जनवरी की रात एक से दो बजे के बीच अज्ञात लोग एटीएम बूथ के शटर का ताला तोड़कर अंदर दाखिल हो गये और गैस कटर से एटीएम काटने लगे। इस दौरान ज्यादा गर्मी पैदा होने से आग लग गई।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि आग से एटीएम के भीतरी हिस्से बुरी तरह नष्ट हो गये, जिसके चलते मशीन में रखी करीब 21,11,800 रुपये की नकदी राख हो गई। अधिकारी ने बताया, ‘‘एटीएम बूथ का प्रबंधन करने वाली कंपनी ‘इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट सिस्टम’ के अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।’’
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT