जिस 4 साल की बेटी को जरूरत थी प्यार की उसी के पिता और चाचा ने मिलकर दीवार पर पटका, मामला दर्ज
Thane News : पुलिस ने चार साल की बच्ची को बार-बार पीटने के आरोप में उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ADVERTISEMENT
Thane Crime News : 4 साल की मासूम बच्ची को जहां प्यार की जरूरत होती है तो एक पिता और दो चाचा ने जबरन उसे घर का काम कराने के लिए मजबूर करने लगे. बच्ची की मां ने जब इसका विरोध किया तो तीनों आरोपी और ज्यादा नाराज हो गए. इसके बाद तीनों उसी बच्ची की पिटाई करने लगे. आरोप है कि बच्ची की बार पिटाई से उसके हाथ पर गंभीर चोट आई है. मामला यहीं तक नहीं रुका, तीनों आरोपियों ने एक दिन बच्ची को दीवार पर भी जोर से पटक दिया था. जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई थी. अब बच्ची की मां ने अपने पति समेत 3 आरोपियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के ठाणे की घटना से हर कोई हैरान
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने चार साल की एक बच्ची को बार-बार पीटने और उसके हाथों को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी ने बताया ‘‘सितंबर 2022 से जून 2023 के बीच तीनों आरोपियों ने बच्ची को घर का काम करने के लिए मजबूर किया और बार-बार उसे पीटा। हाल ही में, उन्होंने शांति नगर इलाके में अपने घर में बच्ची को दीवार पर जोर से फेंका जिससे उसके हाथों पर गंभीर चोट आई।’’ पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता अबुजर खान और उसके दो भाइयों जैद तथा जियाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 325 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा मंशा) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT