maharashtra Jalna : अवैध तरीके से बेच रहे थे शराब, महिलाओं ने जमकर कूट दिया
जालना में अवैध शराब बेचने के आरोप में गांव की महिलाओं ने युवक की जमकर पिटाई की.
ADVERTISEMENT
Women thrashed youth for selling illegal liquor
Crime news : जालना जिले के अंबड तालुका के बरसवाड़ा गांव के बंडू शिंदे को अवैध शराब बेचने के आरोप में गांव की महिलाओं ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। घटना अंबड तालुका के बरसवाड़ा में कुछ दिन पहले रात में हुई थी, इस संबंध में अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ गोंदी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अवैध शराब बेचने वाले बंडू शिंदे के पास गांव की महिलाएं अपने परिवार के लोगों के शराब पीने से परेशान थी। गांव की महिलाएं शराब बेचने वाले के पास बात करने गई तो उस शराब विक्रेता ने महिलाओं से अभद्रता की और मारपीट करने की धमकी दी। इसलिए महिलाओं ने शराब विक्रेता की पिटाई कर दी, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ गोंदी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
ADVERTISEMENT