महिला से बार-बार बलात्कार, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, तीन के खिलाफ केस दर्ज
Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बार-बार बलात्कार किया और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक महिला के साथ एक व्यक्ति ने कथित तौर पर बार-बार बलात्कार किया और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकरी ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को आरोपी व्यक्ति और अपराध में शामिल दो अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 376(2)(एन) (एक ही महिला से बार-बार बलात्कार) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने शादीशुदा पीड़िता से दोस्ती की और उसने उसके साथ बार-बार बलात्कार किया और उसका वीडियो बनाया, जिसे उसने बाद में सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो के बारे में पता चलने के बाद महिला पुलिस के पास शिकायत करने पहुंची। अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
(PTI)
ADVERTISEMENT