लग्जरी कार में पकड़ी गई 50 करोड़ की चरस, चरस की खेप लेकर नेपाल से आ रहे थे भारत, 3 तस्कर गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लग्जरी कार में पकड़ी गई 50 करोड़ की चरस, चरस की खेप लेकर नेपाल से आ रहे थे भारत, 3 तस्कर गिरफ्तार
Crime News
social share
google news

Crime News: महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को घेराबंदी कर 50 करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप नेपाल भेजने की फिराक में थे। लग्जरी कार से 88.50 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस चरस समेत बरामद कार और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि कोल्हुई इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रही दो लग्जरी कारों को शक होने पर रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान दोनों गाड़ियों से अवैध रूप से ले जायी जा रही कुल 88.5 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बतायी जाती है। कार सवार अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर और सोनू गुप्ता नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜