बंदर की तेरहवीं पर जुटे हज़ारों लोग, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, देखें VIDEO
बंदर की तेरहवीं पर जुटे हज़ारों लोग, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां
ADVERTISEMENT
मध्य प्रदेश (MP) के राजगढ़ में मानवता की अनूठी मिसाल सामने आई. यहां एक बंदर (Monkey) की मौत पर पूरा गांव दुखी हो गया. उसका हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया. वहीं सोमवार को धार्मिक क्रियाओं के तहत गांव के लोगों ने भंडारे का आयोजन किया. इस भंडारे में करीब 11 हज़ार लोगों ने प्रसादी ग्रहण की.
बंदर की तेरहवीं पर जुटे हज़ारों की संख्या में लोग, कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां#MadhyaPradesh #Monkey@RajgarhSp pic.twitter.com/KH0MzDz90T
— Privesh Pandey (@priveshpandey) January 11, 2022
बंदर का अंतिम संस्कार 11वां तीर्थ नगरी उज्जैन में विधि विधान से किया गया. वहां पहुंचकर गांव के लोगों ने मुंडन कराया और 12वीं पर ग्राम डालूपुरा में 5 हजार लोगों ने प्रसादी ली. डालूपुरा सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि आज से 12 दिन पहले हमारे गांव में एक बंदर आया था, वह बीमार था. राजगढ़ ले जाकर इलाज कराया गया, लेकिन नहीं बच सका. इसके बाद बंदर का अंतिम संस्कार किया गया. फिर उसका तीसरा का कार्यक्रम कराया और उसकी अस्थियों को ले जाकर उज्जैन में कार्यक्रम कर शिप्रा नदी में विसर्जित कीं.
हिंदू रीति रिवाज से किया गया अंतिम संस्कार
ADVERTISEMENT
सरपंच अर्जुन सिंह ने कहा कि बंदर को हम हनुमान जी का रूप मानते हैं, उसमें इंसानी रूप भी देखते हैं. मानव सभ्यता के इतिहास के मद्देनजर बंदर हमारे पूर्वज भी हैं. स्थानीय लोगों ने हिंदू मान्यता के अनुसार उसकी शव यात्रा बैंड बाजे के साथ निकालकर हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया था. इसमें पूरा गांव शामिल हुआ. इस दौरान भंडारे में कढ़ी, सेव पूरी और छाछ का प्रसाद गांव वालों में बांटा गया.
कोविड गाइडलाइन का पालन नहीं करने और लोगों की भीड़ जुटाने पर पुलिस ने दो आयोजनकर्ताओं सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT