MP MAHANT RAPE STORY : रेप के आरोपी महंत की उल्टी गिनती शुरू !

ADVERTISEMENT

MP MAHANT RAPE STORY : रेप के आरोपी महंत की उल्टी गिनती शुरू !
social share
google news

विजय कुमार विश्वकर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

MP RAPE STORY/MAHANT SITARAM : मध्य प्रदेश के राज निवास में नाबालिग के साथ हुए गैंगरेप के मुख्य आरोपी महंत सीताराम से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किन हालातों में इस घटना को अंजाम दिया गया। उधर, पुलिस ने महंत को गिरफ्तार करते ही उसके पुस्तैनी मकान पर बुलडोजर चलवा दिया। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महंत के पास कितनी इतनी सपंत्ति आई कहां से। साथ साथ उसके bank accounts में कितना रुपया है।

पूरा माजरा ये है

ADVERTISEMENT

Rape news in Hindi: रीवा प्रशासन ने सीताराम के गांव गुड़वा में बने पक्के भवन को बुलडोजर से ढहा दिया। नाबालिग से राज निवास में 28 मार्च को बलात्कार करने के बाद महंत भागकर इसी भवन में छिपा था और सुबह सिगंरौली भाग कर पहुंच गया था। 30 मार्च को पुलिस ने महंत को बस स्टैंड बैढन से गिरफ्तार किया था। इसमें 4 आरोपी शामिल हैं जिसमें 2 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है जबकि 2 की तलाश कर रही है।

महंत दो दिनों तक पुलिस रिमांड पर

ADVERTISEMENT

Crime story in Hindi: कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की गाड़ी ख़राब हो गई, इसलिए सीताराम को थाने से कोर्ट पैदल ही ले गई। यहां पहुंचते ही अधिवक्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे लगाए और फांसी देने की मांग की। अदालत ने आरोपी को दो दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गैंगरेप का दूसरा आरोपी विनोद पाण्डेय पुराना हिस्ट्रीशीटर है। विनोद पर 35 से अधिक मामले दर्ज हैं। राज निवास का कमरा नं. 4 विनोद पांडेय के नाम पर ही अलॉट किया गया था और इसी ने महंत तक नाबालिग को पहुंचाया।

ADVERTISEMENT

Bihar News : सीतामढ़ी में मंदिर के महंत की चाकू मार हत्या, जमीन विवाद की आशंका

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜