मनचलों को पुलिस ने ऐसे सिखाया सबक, कहने लगे, 'लड़की छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है...'
कॉलेज की लड़कियों को छेड़ने वाले मनचलों को मिला अनोखा सबक, सड़क पर कान पकड़कर बोले, लड़की छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है indore police taught boys who molested college girls Viral Video
ADVERTISEMENT
इंदौर से धर्मेंद्र कुमार शर्मा के साथ सुनील मौर्य की रिपोर्ट
Viral Video News : कॉलेज की लड़कियों के सामने अश्लील हरकत करने वाले मनचलों के साथ पुलिस ने जो किया उसे देखकर दूसरे मनचलों के भी पसीने छूट गए. कल तक लड़कियों के चेहरे को घूरने वाली मनचलों की आंखें उठ नहीं पा रहीं थीं.
जिन हाथों से वो गंदे इशारे करते थे वे दोनों हाथ पुलिस के सामने कानों से छूट नहीं रहे थे. और जिस मुंह से लड़कियों पर कमेंट कर रहे थे अब उसी से कह रहे थे, लड़की छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है.
ADVERTISEMENT
कान पकड़ उठक-बैठक भी किए मनचले
दोनों मनचले कान पकड़कर आज खुद के जिस्म की सरेआम नुमाइश कर रहे थे. तो आसपास इनके साथ पुलिस भी बराबर साथ दे रही थी. दोनों तरफ से पुलिस और बीच में दो मनचले. दोनों हाथों से कान पकड़े. कभी उठक-बैठक करते तो ये बोलते हुए अब ऐसा काम नहीं करेंगे.
ADVERTISEMENT
इंदौर पुलिस ने ऐसे दबोचा मनचलों को
ADVERTISEMENT
ये वीडियो सामने आया है मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से. फोटो में दिख रहे ये दोनों मनचले वैसे तो ऑटो ड्राइवर हैं. लेकिन ऑटो से ज्यादा ध्यान इनका गर्ल्स कॉलेज से बाहर निकलने वाली लड़कियों पर होता था. इस बारे में लड़कियों ने पुलिस से शिकायत की थी. जिसके बाद पुलिस ने सादे पोशाक में तैनात होकर दो आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया.
ये मामला है इंदौर की जूनि थाना एरिया का. पुलिस ने जीडीसी कॉलेज की कुछ छात्राओं की शिकायत पर ऑटो चालक शहीद और इश्हाक को हिरासत में लिया और सड़क पर ही उन्हें सबक सिखाना शुरू कर दिया. कान पकड़कर ये दोनों आरोपी कह रहे थे कि लड़कियों को छेड़ना पाप है, पुलिस हमारी बाप है
देखें VIRAL VIDEO
ADVERTISEMENT