1 साल की मासूम बच्ची पर गिरा गर्म दूध, हाथ में थी मां दुर्गा की तस्वीर, झुलसने से बची; परिवार का दावा, नवरात्र में हुआ चमत्कार

ADVERTISEMENT

1 साल की मासूम बच्ची पर गिरा गर्म दूध, हाथ में थी मां दुर्गा की तस्वीर, झुलसने से बची; परिवार का दा...
social share
google news

Madhya Pradesh crime news : मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के जनकपुर गांव में एक मासूम बच्ची के साथ जो हादसा हुआ उसे परिवार के लोगों ने किसी चमत्कार जैसा बताया है. दरअसल, सोमवार सुबह जनकपुर गांव की प्रभा कुशवाहा अपनी एक साल की बेटी को घर पर सुलाकर खुद मंदिर में जल चढाने चली गईं थीं. मंदिर जाने से पहले उन्होंने दूध गरम किया और ठंडा होने के लिए पास में लकड़ी के स्टैंड पर रख दिया था. उसे लगा कि बच्ची जब तक सो रही है तब तक वो मंदिर से लौट आएंगी.

लेकिन मां के जाने के कुछ देर बाद ही एक साल की रश्मि जाग गई. उसने दीवार के सहारे खड़े होने की कौशिश में हाथ-पैर चलाने लगीं. उसी दौरान लकड़ी का स्टैंड टकरा गया और उस पर रखा गर्म दूध उस पर गिर गया. जिसके बाद बच्ची चीखने लगी.

कुछ ही देर में प्रभा जल चढ़ा कर घर वापस लौटीं तो उसने बच्ची के चिल्लाने की आवाज़ सुनी. घबराकर वो जैसे ही कमरे में पहुंची तो उसने बच्ची को जला हुआ पाया. इसके बाद बच्ची को छतरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ADVERTISEMENT

मां का क्या कहना है ?

प्रभा ने बताया, जब वो दौड़कर कमरे में आई तो उसने देखा कि बच्ची ने जो माता रानी की तस्वीर ले रखी थी, उसी में सारा दूध गिरकर नीचे बह चुका था. बच्ची पर उतना ही दूध गिरा जितना तस्वीर पर गिरने के बाद उछला था. यह तो माता रानी का आशीर्वाद रहा कि मेरी बच्ची को उन्होंने बचा लिया. यदि दूध मां दुर्गा की तस्वीर पर नहीं गिरता तो अनर्थ हो जाता.

ADVERTISEMENT

प्रभा ने कहा कि मेरी बेटी का पता नहीं क्या हाल होता क्योंकि उसने दूध उबालकर ही रखा था. वो बोली कि मेरी बेटी को आज माता रानी ने बचा लिया, यदि गर्म दूध उस पर गिर जाता तो अनर्थ हो जाता.

ADVERTISEMENT

साढ़े तीन साल की बच्ची के जिस्म में सुइयां चुभाकर मौत देने वाली मां को कोर्ट ने सुनाई सज़ा-ए-मौत!

डॉक्टरों की रिपोर्ट

डॉक्टरों नें बताया कि बच्ची की हालत अब स्थिर है. उसके पेट और जांघ पर कुछ दूध की छींटे गिर गईं थीं. सोमवार सुबह एक साल की रश्मि को उसके पिता राहुल और मां प्रभा जली हुई हालत में अस्पताल लाए. जिसके बाद उसे बर्न वॉर्ड में रखा गया है.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

अपनी मां की सड़ती लाश पर पड़ा रहा 2 महीने का मासूम अपने हाथ का मांस खाकर बचाई 5 दिन तक अपनी जान मेरा क्या कसूर : जन्म के कुछ घंटे बाद ही बिटिया के मुंह पर टेप लगाया, बोरी में डाला और पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜