MP Crime : इस बसपा विधायक के सरकारी घर में चोरी, चुरा ले गए काजू-बादाम और ये सामान

ADVERTISEMENT

MP Crime : इस बसपा विधायक के सरकारी घर में चोरी, चुरा ले गए काजू-बादाम और ये सामान
social share
google news

भोपाल से रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट

MP Bhopal Crime News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों ने बसपा विधायक रामबाई (MLA Rambai) के सूने पड़े सरकारी बंगले पर धावा बोलकर महंगे काजू-बादाम और घरेलू सामान सहित कई चीज़ चुराकर ले गए. चोरी की ये घटना भोपाल के 74 बंगला इलाके की है. दमोह की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई को यहां बंगला नंबर B-23 अलॉट है.

पिछले करीब एक महीने से विधायक भोपाल से बाहर थीं. लेकिन सोमवार को जब वह वापस लौटीं तो देखा कि बंगले का ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर पता चला कि चोरों ने किचन में सेंध लगाकर किराने का काफी समान चोरी कर लिया है. इसमें काजू-बादाम, दाल-चावल, आटा समेत कई दूसरी खाने-पीने की वस्तुएं शामिल हैं. इसके अलावा बंगले पर लगी लाइट्स भी चोर चुराकर ले गए.

टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि विधायक रामबाई लंबे समय से भोपाल से बाहर थीं और इसी दौरान चोरों ने उनके बंगले को निशाना बनाया. फिलहाल मामले की तफ्तीश जारी है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं.

ADVERTISEMENT

पॉश इलाका है 74 बंगला

बता दें कि भोपाल का 74 बंगला इलाका बेहद ही पॉश माना जाता है. यहां बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायकों और अफसरों के बंगले हैं. यही नहीं, भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी 74 बंगला इलाके में ही शासकीय आवास अलॉट हुआ है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜